OP Rajbhar statement on Milkipur by election: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू की जा चुकी है. मिल्कीपुर चुनाव के परिणाम पर यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का बयान सामने आया है. उन्होंने मिल्कीपुर और दिल्ली में चुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मिल्कीपुर चुनाव के नतीजे पर बयान देते हुए कहा कि, मैंने वहां पर दो जनसभाएं की थी. जनता को विकास चाहिए, उसका नतीजा आप मिल्कीपुर में देख रहे हैं. सपा जीतती है तो कुछ नहीं कहती है, हार पर सब बोलते हैं. दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत मिली है.
21वें चरण में बीजेपी 52 हजार वोटों से आगे
यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर लगातार मतगणना जारी है. 21वें चरण के बाद भी बीजेपी 52 हजार वोटों से आगे चल रही है. 5 फरवरी को हुए उपचुनाव का परिणाम आज 8 फरवरी 2025 की दोपहर तक सामने आ जाएगा. सपा पार्टी के लिए मिल्कीपुर में बढ़त बनाना मुश्किल लग रहा है. मिल्कीपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के कार्यालय में जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
दोपहर 12 बजे तक हुई मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद से 34 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की बेवसाइट के अनुसार बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को अभी तक करीब 64064 वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि सपा प्रत्याशी को 29483 मत मिले हैं. वहीं इसी सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी संतोष कुमार को 1976 वोट मिले हैं. मिल्कीपुर सीट पर भाजपा और सपा पार्टी ने चुनाव से पहले जमकर तैयारी की थी, लेकिन चुनावी तैयारियों का लाभ बीजेपी को मिलते दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के रुझानों में BJP की जीत पर RLD की पहली प्रतिक्रिया, जयंत चौधरी ने इन लोगों को दी बधाई