सोनभद्र में हादसा, खदान धंसने से दो मजदूर घायल...कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
सोनभद्र में शुक्रवार को खदान धंसने से हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो मजदूर घायल बता जा रहे हैं
सोनभद्र, एबीपी गंगा। सोनभद्र के ओबारा इलाके में शुक्रवार को एक खदान धंसने से दो मजदूर घायल हो गये। जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। राहत व बचाव कार्य के लिये मौके पर अभी स्थानीय प्रशासन के लोग जुटे हुये हैं। आपको बता दें कि यूपी के ये जिला सोने की खान मिलने को लेकर काफी चर्चा में है। हालांकि शुक्रवार का दिन मनहूस रहा। जानकारी के मुताबिक यह आशंका बनी हुई है कि खदान में और भी मजदूर हो सकते हैं।
प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा यह गोरखधंधा उस समय प्रशासन के गले की फांस बन गया है। यह खान अवैध है। जानकारी के मुताबिक खदान में खनन के लिए कम्प्रेसर मशीन से ड्रिल करके विस्फोटक भरने का होल किया जा रहा था तभी कंपन से पत्थर का टीला मलबा के रुप में काम कर रहे मजदूरों व ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। खदान में पत्थर धसकने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू में लगी हुयी है।
लोगों का कहना है कि यह कोई नई घटना नहीं है इसके पहले भी ऐसा होता रहा है। लेकिन हर बार प्रशासन मामले की लीपापोती कर बच जाया करता था लेकिन इस बार घटना आबादी क्षेत्र में होने के कारण मामले को दबाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खदान में जब हादसा हुआ तो उससे दस मिनट पहले हम लोगों को पता चला तो हम लोग खदान के अंदर घुसे और कई लोग अंदर दबे थे चीख चिल्ला रहे थे जिसमें से दो को निकाल कर अस्पताल ले गए। काम से कम छह से आठ लोग अभी भी मलवे में दबे होने की आशंका है। यह शारदा मंदिर के पीछे सुरेश केशरी के खादान में घटना हुई है ।
प्रशासन अवैध खनन को लेकर आज भले ही बड़ी-बड़ी दलीले दे रहा हो लेकिन जिस प्रकार खनन इलाकों में यह अवैध कारोबार सालों से फलफूल रहा था और पूरा खनन क्षेत्र मौत के खान में तब्दील हो गया है, ऐसे में प्रशासन की मिलीभगत का होना किसी से छिपा नहीं है। घटना के बाद एक बार फिर से प्रशासन खनन हादसे की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है। अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने की बात कर रहा है,अब देखना है कि प्रशासन का यह अभियान कितने दिनों तक अपना असर दिखा पता है ।