कोटद्वार: कोटद्वार में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज की भूमि पर अवैध खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है और मेडिकल कॉलेज भूमि पर अवैध खनन पर खनन माफियाओं ने 15 से 20 तक गड्ढे कर दिए गए हैं. इन्हें न तो शासन का डर है ना ही प्रशासन का डर.
बेखौफ खनन माफिया
मेडिकल कॉलेज की भूमि पर बने गड्ढे साफ दिखाते हैं कि, जमीन के ऊपर तो शायद ही मेडिकल कॉलेज बने, मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी जिस तरह से धराशाई है और प्रशासन इस मामले में जिस तरह से आंखें मुंदे हुए है, देखकर नहीं लगता कि, कोटद्वार के लोग कभी कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को पूरा होता देख भी पाएंगे. मेडिकल कॉलेज की भूमि पर जिस प्रकार से भारी मशीनों, पोकलैंड, जेसीबी से रात दिन खनन हो रहा है, उसमे बेरोकटोक बेखौफ होकर अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. इन खनन माफियाओं के लिए न तो कोई नियम है, न कोई कानून. अब देखना यह है कि यह भारी भरकम गड्ढे कोटद्वार के लोगों के लिए भूमिगत मेडिकल कॉलेज बनाते हैं या हवा महल वाला मेडिकल कॉलेज.
पहले भी लगाया था जुर्माना
वहीं, उप जिला अधिकारी योगेश मेहरा का कहना है कि, पूर्व में भी शिकायत मिलने पर खनन माफियाओं द्वारा मेडिकल कॉलेज की भूमि से ले जाए जा रहे हैं आरबीएम को सील कर 18 लाख का जुर्माना वसूला गया था और अब दोबारा शिकायत मिलने पर जांच के बाद जिलाधिकारी द्वारा आठ लाख का जुर्माना वसूलने का नोटिस दिया गया है. क्योंकि वह भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग व श्रम विभाग की है, उन्हें भी पत्र द्वारा सूचित किया गया है कि अपने जमीन को सुरक्षित कर बाउंड्री की जाए.
ये भी पढ़ें.
आपके काम की खबर, साइबर ठगी से बचाएगा ये नंबर और ट्रांजेक्शन हो जायेगी होल्ड