उधमसिंह नगर. उत्तराखंड पुलिस और खनन माफिया की आंख-मिचौली का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, पुलिस को काशीपुर में अवैध खनन की शिकायत मिली थी. अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस की टीम स्कॉर्पियो कार से यहां पहुंची थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि ट्रैक्टर से अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने ट्रैक्टर दौड़ा लिया.


चकमा देकर फरार हुआ खनन माफिया
फिर क्या था, पुलिस ने भी अपनी स्कॉर्पियो ट्रैक्टर के पीछे लगा ली. आगे-आगे ट्रैक्टर में खनन माफिया और पीछे-पीछे स्कॉर्पियो में उत्तराखंड पुलिस के जवान. कभी ट्रैक्टर स्कॉर्पियो से आगे निकल जाता तो कभी पुलिस की स्कॉर्पियो. पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर सवार भी पुलिस के सामने आसानी से हथियार डालने वाला नहीं था. एक बार को लगा कि अब बस खनन माफिया पुलिस के शिकंजे में आने ही वाला है, लेकिन तभी माफिया ने ट्रैक्टर को नदी में उतार लिया. नदी की गहराई देख पुलिस ने पीछे रहने का ही फैसला लिया. वहीं, खनन माफिया आसानी से ट्रैक्टर को नदी से पार कराकर ले गया.


पुलिस ने खनन माफिया को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो चकमा देकर आसानी से भाग गया. पुलिस और खनन माफिया के बीच संघर्ष का ये वीडियो वायरल हो गया है.



ये भी पढ़ें:



आज नोएडा नहीं आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, खराब मौसम के कारण रद्द हुआ दौरा


BJP सांसद सत्यपाल सिंह बोले- बागपत में कट्टे लेकर घूमते हैं बच्चे, व्यापारियों को कैसे दिलाएं भरोसा?