Uttarakhand G-20 Summit: नरेंद्र नगर में जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक, करप्शन से मुकाबले पर होगा मंथन
G-20 Meeting: प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री अजय भट्ट ने करप्शन को पूरी दुनिया के देशों की बड़ी समस्या बताया. उन्होंने मुकाबले के लिए इनफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी पर जोर दिया.
G-20 Summit Uttarakhand: उत्तराखंड के नरेंद्र नगर (Narendra Nagar) में जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक (Second Anti Corruption Working Group Meeting of G-20 Countries) आज से शुरू हो गई है. बैठक का शुभारंभ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री अजय भट्ट ने करप्शन को पूरी दुनिया के देशों की बड़ी समस्या बताया. उन्होंने जोर दिया कि मुकाबला के लिए जरूरी है कि समस्या का हल खोजा जाए. उन्होंने कहा कि करप्शन पर रोक लगाने के लिए इनफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी जरूरी है.
जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक
अजय भट्ट ने कहा कि करप्शन से मुकाबला करने के लिए जी-20 की बैठक में सदस्य देश मंथन करेंगे. इसके साथ ही ऑडिट संस्थाओं को मजबूत करने पर भी विचार किया जाएगा. बता दें कि जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक गुरुग्राम में हुई थी. नरेंद्र नगर के बाद कोलकाता में जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक आयोजित की जाएगी. जी-20 बैठक के लिए ऋषिकेश और नरेंद्र नगर के आसपास इलाकों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
ऋषिकेश से नरेंद्र नगर तक की गई वॉल पेंटिंग्स
देश-विदेश से आनेवाले मेहमानों को उत्तराखंड की खूबसूरती की झलक दिखाने के लिए नई सड़कों का निर्माण किया गया और पुरानी सड़कों की मरम्मत की गई है. एयरपोर्ट और ऋषिकेश से नरेंद्र नगर जाने वाली सड़कों के किनारे वॉल पेंटिंग्स बनाई गई हैं. वॉल पेंटिंग्स में उत्तराखंड की संस्कृति, मंदिर, योग और वेशभूषा को दर्शाया गया है. आम लोगों का कहना है कि बड़े इवेंट का फायदा टूरिज्म सेक्टर को जरूर होगा. गौरतलब है कि इस बार भारत को जी-20 देशों के समूह की अध्यक्षता मिली है.