UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बीजेपी (BJP) पर मेहरबान दिख रहे हैं. लेकिन यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) को सुभासपा प्रमुख की ये मेहरबानी पसंद नहीं आ रही है. बात यहीं खत्म नहीं हुई, मंत्री ने सुभासपा प्रमुख पर गंभीर आरोप भी लगा दिए. ये बातें उन्होंने कुशीनगर (Kushinagar) में कही है. 


योगी कैबिनेट में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "नेता जनता से ही ठीक होते हैं. नेता के पास जाना छोड़ दीजिए, ठीक हो जायेंगे. नेता हारता है तो उनका बेटा विधायक बन जाता है." उन्होंने सुभासपा प्रमुख का नाम लेकर कहा, "ओम प्रकाश राजभर पहले बीजेपी में विधायक बने फिर सपा में आ गए और अब फिर बीजेपी का चक्कर लगा रहे हैं. उनसे राजभर समाज का कहां हित हो रहा है. उन्होंने अपने और अपने बेटे को लड़ाए बाकी टिकट बेच दिए."


Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कुछ यूं बंधाया अखिलेश का ढांढस


ऐसे शुरू हुई चर्चा
दरअसल, बीते दिनों से सुभासपा प्रमुख का रुख बीजेपी को लेकर नरम रहा है. उन्होंने कई मौकों पर सीएम योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की है. वहीं मंगलवार को ओम प्रकाश राजभर बलिया में एक हास्पिटल के उद्घाटन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ नजर आए. इसके बाद से बीजेपी के साथ उनकी करीबियां और बढ़ने की बात कही जा रही है. 


हालांकि इन सबके बीच अनिल राजभर लगातार सुभासपा प्रमुख पर हमलावर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए कहा था, "मैं उनको गंभीरता से नहीं लेता हूं. उनके लिए बीजेपी में कोई वैकेंसी नहीं है. ओमप्रकाश राजभर की छड़ी किसी भी के सहारे नहीं खड़ी होती है. बीजेपी ने सहारा दिया पहली बार विधान सभा में पहुंचने का मौका मिला, इतने बड़े राजनीतिक जीवन में दूसरी बार समाजवादी पार्टी ने सहारा दे दिया."


ये भी पढ़ें-


UP News: नर्सिंग-पैरामेडिकल छात्रों के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार, CM योगी आज करेंगे मिशन निरामया अभियान का शुभारंभ