UP News: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को नसीहत दी है. मंत्री अनिल राजभर ने नसीहत वाला बयान शनिवार को वाराणसी (Varanasi) में दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) में ओम प्रकाश राजभर के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. उनके लिए हमारे यहां कोई जगह नहीं है.


मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार में मंत्री रहने के बावजूद भी लगातार बीजेपी पर हमलावर तेवर अपनाए रहने वाले ओम प्रकाश राजभर फिलहाल इस समय सरकार के साथ नहीं हैं. लेकिन ओपी राजभर की तरफ से लगातार बीजेपी के साथ जुड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. 


Moradabad News: 'जनता के टैक्स के एक-एक पैसे का देना होगा हिसाब', मुरादाबाद में CM योगी की अधिकारियों को हिदायत


दोनों के बीच है तल्खी
योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर और ओम प्रकाश राजभर के बीच आपसी तल्खी जगजाहिर है. कभी ओम प्रकाश राजभर द्वारा अनिल राजभर को राजनीति का बच्चा बताया गया था. लेकिन उसी बच्चे ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर के बेटे को धूल चटा कर फिर से वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमा लिया है. 


मंत्री लगातार ओम प्रकाश राजभर को चुनौती दे रहे हैं. दोनों के बीच तीखी बयानाबाजी कोई नई बात नहीं है. दोनों अकसर एक दूसरे पर जुबानी हमले करते रहे हैं. वहीं वाराणसी में मंत्री अनिल राजभर ने एक बार फिर सुभासपा प्रमुख पर जुबानी पलटवार किया है. 


बता दें कि बीते दिनों में ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की है. जिसके बाद से ही कयास ही उनके बीजेपी गठबंधन में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अब तक दोनों ही गठबंधन के ओर से इस कयास को खारिज किया गया है. लेकिन बीजेपी के विपक्षियों पर ओपी राजभर के जुबानी हमले अब भी जारी हैं. 


ये भी पढ़ें-


Dumka Death Case: महंत राजू दास का विवादित बयान, कहा- आरोपी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले को दूंगा 11 लाख