Azamgarh News: जनपद आजमगढ़ पहुंचे प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. जिले में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से पूर्व राजभर समाज के प्रबुद्ध वर्ग, डॉक्टर, वकील, जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर रैली की तैयारी कर रहे हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि लोडर, लीडर की बात करते-करते ओम प्रकाश राजभर 'डीलर' बन गए. मुख्तार अंसारी जैसे माफिया के 'दलाल' बन गए. सुहेलदेव के सम्मान से समझौता करते सैय्यद सलार के अनुयायियों से गठजोड़ करके लगातार बड़बोलापन कर रहे हैं. आज ओम प्रकाश मीडिया के साथियों का मनोरंजन बनकर रह गए हैं.


मीडिया कर्मियों के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि बीजेपी को दो सीटें ही मिलेंगी. 18 वर्षों से राजभर समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं. अमित शाह की कृपा से एक बार हल्दी लग गई, 2022 के बाद घर बैठ जाएंगे. ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के समझौते के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश में जब-जब सपा की सरकार बनती है, सैय्यद सलार की धरती रोशन होती है और सुहेलदेव का अपमान होता है. प्रदेश का राजभर समाज इस बात को बखूबी समझता है. 


अनिल राजभर ने मुख्तार अंसारी को लेकर कही ये बात 


मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव व ओमप्रकाश राजभर की मऊ के हलधरपुर में आयोजित रैली में माफिया मुख्तार अंसारी की ताकत व संसाधन का खुला प्रयोग हुआ है. सपा व ओमप्रकाश माफिया मुख्तार को चुनाव जिताने की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए सपा ओमप्रकाश के कंधे पर बंदूक चला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया, इस पूरे कार्यक्रम में माफियाओं व गुंडों का पैसा लगा. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मायावती बोलीं- CM योगी की तरह मेरा भी नहीं है कोई परिवार, सर्व समाज ही मेरा परिवार


Farmers Protest: राकेश टिकैत का एलान- पूर्वांचल में भी तेज होगा आंदोलन, 22 नवंबर को लखनऊ में होगी किसान महापंचायत