Varanasi News: वाराणसी में संत चिंतामणि दिव्यांग स्पोर्ट्स एकेडमी काशी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय एथलीट दीपा मलिक को सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में बात करना बेकार है. लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सभी राजनैतिक दलों द्वारा वहां जाने के प्रयास और सरकार द्वारा रोके जाने के प्रश्न पर अनिल राजभर ने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर किसी को भगदड़ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, समाज को बांटने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी.


वाराणसी में प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहां कि कौन किस उद्देश्य से लखीमपुर जा रहा है. यह हम लोगों को पता है, कोई वहां जाकर लॉ एंड ऑर्डर खराब ना करे, लोगों को गुमराह ना कर सके, किसी को भी उत्तर प्रदेश के अंदर किसी भी तरह की भगदड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो समाज को और किसान को बांटना चाहते हैं इसकी भी अनुमति नहीं दी जाएगी.'


उनका कहना है कि 'किसानों ने जो मांग की है, उसे सरकार ने पूरा किया है. विपक्षियों को किसान से और घटना से कोई लेना देना नहीं है, इन्हें केवल एक मुद्दा चाहिए.' मंत्री अनिल राजभर ने व्यंग करते हुए कहा कि राहुल गांधी का ज्ञान बहुत बड़ा है, प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. प्रियंका गांधी जैसे लोग जिन्हें किसान के बारे में कुछ नहीं पता है, उनसे मार्गदर्शन लेने कि हम लोगों को कोई आवश्यकता नहीं है.'


ये भी पढ़ें-
लखीमपुर खीरी की घटना का एक और वीडियो आया सामने, प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदते हुए निकली गाड़ी


Exclusive: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब तक कहां तक पहुंची जांच? ADG प्रशांत कुमार ने एबीपी न्यूज़ पर दी जानकारी