पति आशीष पटेल पर लगे आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुलाई बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला
अपना दल (एस) पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के कैम्प कार्यालय पर बुलाई गई है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी.
UP News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट कर किए गए दावे के बाद अब सियासी हलचल और तेज हो गई है. अब अपना दल (एस) के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दो जनवरी को बुलाई गई विशेष बैठक में राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में जुटेंगे. इस विशेष बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को साल 2025 की शुभकामनाओं के साथ पार्टी की मजबूती को लेकर 2027 के विजन का मंत्र देंगी.
अपना दल (एस) पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के कैम्प कार्यालय पर बुलाई गई है. इस विशेष बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पार्टी-संगठन के कुछ पदाधिकारियों की घोषणा भी कर सकते हैं. प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की बुलाई गई इस विशेष बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी तो रहेगी.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में विशेष रूप से सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और विधानसभा अध्यक्षों को उपस्थित रहने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने निर्देश दिया है. आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है. इस विशेष बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती को लेकर मंत्र देगा कि कैसे बूथ स्तर से लेकर सेक्टर और फिर विधानसभा स्तर पर पार्टी मजबूती के साथ खड़ी होगी. किस तरह से और किस विजन के साथ सभी को कार्य करना है कि इन सब बातें पर विस्तार से चर्चा होगी.
बता दें कि मंत्री आशीष पटेल ने खुद को राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से खतरा बताते हुए कहा है कि 'सामाजिक न्याय की जंग' में उनके साथ किसी तरह का षड्यंत्र या दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी एसटीएफ की होगी. कैबिनेट मंत्री पटेल ने पदोन्नति में भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक चरित्र हनन किए जाने का भी इल्जाम लगाया है. उन्होंने पूछा कि अगर वाकई कोई गड़बड़ी हुई है तो इसके लिए सिर्फ उन्हें ही क्यों दोषी करार दिया जा रहा है.