Ghazipur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों मंडल स्तर पर अपने मंत्रियों को भेजकर अधिकारियों के साथ बैठक करके सिमित चल रही योजनाओं का समीक्षा करने के साथ ही जनपद की यथास्थिति की जानकारी के लिए भेजा है. इसी कड़ी में आज जनपद गाजीपुर में राज्य कृषि एवं शिक्षा मंत्री बलदेव सिंह औलख का जनपद आगमन हुआ. जिसमें उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास भवन में समीक्षा बैठक किया. समीक्षा बैठक के पश्चात सभी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक और औजार के साथ ही अन्य सामान वितरित किए.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से घट गई है दूरी
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने समीक्षा बैठक के बारे में बताया कि यहां सब कुछ फिलहाल ठीक चल रहा है. इस दौरान रामपुर के सांसद आजम खान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा जो भी कोर्ट का आदेश होगा उसे हम सभी को पालन करना होगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक दिन बाद टोल टैक्स लगने की बात पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लोगों के लिए मुख्यमंत्री का तोहफा है. टैक्स लगना एक अलग चीज है और सुविधाएं मिलना अलग चीज है. क्योंकि पहले जहां 10 घंटे में लखनऊ पहुंचते थे आज 3:30 से 4 घंटे में लखनऊ पहुंच रहे हैं एक घंटे में बनारस और कुछ घंटों में ही दिल्ली पहुंच सकते हैं.
गरीब पर नहीं चलता बाबा का बुलडोजर
वहीं बुलडोजर नीति पर बलिया के बांसडीह विधानसभा की विधायक केतकी सिंह के द्वारा विरोध किया गया था, जिस पर इस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बुलडोजर किसी गलत और गरीब व्यक्ति पर नहीं चलता बल्कि जिस ने अवैध संपत्ति कमा रखी है गुंडे और बदमाश और डकैत हो उन पर बुलडोजर चलता है, जहां पर लोग इमानदारी से काम कर रहे हैं और अपना काम बढ़ा रहे हैं वहां पर कहीं भी बुलडोजर का काम नहीं है.
यह भी पढ़ें-
UP Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 141 नए मामले, 19 स्कूली बच्ची भी शामिल