UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) में मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की उपब्धियां गिनाईं. अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज बागपत कलक्ट्रेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया. 


महिलाओं-बालिकाओं से जुड़ी योजना की गिनाई उपलब्धियां


मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लक्ष्य को सरकार ने 100 प्रतिशत पूरा किया है. जनपद में अनुपूरक पुष्टाहार के तहत 1248 बालिकाओं को ड्राई राशन दिया गया है. राज्यमंत्री ने निशुल्क राशन वितरण के क्षेत्र में भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि 5500 गोल्डन कार्ड के लक्ष्य के सापेक्ष 5712 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए. दानिश अंसारी ने कहा कि बागपत जिले में पांच ग्रामीण खेल मैदान शुरू किए गए. वहीं, सीएचसी डौला उद्घाटन को तैयार है. 


Kanwar Yatra 2022: कांवड़ मेले का बाइक से निरीक्षण करने निकले हरिद्वार DM, जाम में फंसने के बाद वापस लौटे


शिक्षा संबंधी योजना पर यह बोले दानिश अंसारी


.मंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति की योजना को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि जरूरतमंद छात्र इसका लाभ उठा आगे बढ़ सकें. 'स्कूल चलो अभियान' के तहत 22,444 बच्चों का नामांकन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कर लक्ष्य से अधिक काम किया गया. उन्होंने कहा कि किरठल और कोताना में दो राजकीय पॉलीटेक्निक का जल्द उद्घाटन किया जाएगा. दानिश अंसारी ने तालाबों के जीर्णोद्धार और 'आपका मंत्री आपके द्वारा' योजना पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'अमृत सरोवर' योजना के अंतर्गत जनपद में 20 तालाबों को फिर से जीवित किया जा चुका है. 'आपका मंत्री आपके द्वार' योजना के तहत सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: 'अखिलेश अपने चाचा को नहीं संभाल पाए, मुझे क्या संभालेंगे', ओपी राजभर का सपा अध्यक्ष पर बड़ा हमला