Ayurveda Panchakarma Method: उत्तर प्रदेश के सभी आयुष अस्पतालों में पंचकर्म से इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' (Daya Shankar Mishra Dayalu) ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पंचकर्म से इलाज की सुविधा मिलने पर गरीब मरीजों को राहत मिलेगी. शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए आयुष कॉलेजों की रैंकिंग कराने की भी उन्होंने बात कही. उन्होंने आयुष कॉलेज की रैंकिंग के फायदा गिनाए. मंत्री ने कहा कि रैंकिंग कराए जाने से शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी और खराब रैंक लाने वाले कॉलेजों में सुधार करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
मंत्री ने की 250 आयुष डिस्पेंसरी के निर्माण की समीक्षा
आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने आयुष डिस्पेंसरी के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ढाई सौ आयुष डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य चल रहा है. मंत्री ने निर्माण कार्य को तय समय सीमा पर पूरा करने के लिए हर महीने अलग से समीक्षा किए जाने की भी अधिकारियों को हिदायत की. उन्होंने 10 जिलों में बन रहे 50 बेड के एकीकृत अस्पतालों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर शुभारंभ करने को कहा.
10 जिलों में बनाए जा रहे 50 बेड के एकीकृत अस्पताल
उन्होंने जानकारी दी कि बुलंदशहर, उन्नाव, श्रावस्ती, गोरखपुर, मथुरा, हरदोई, मिर्जापुर, बलिया, जालौन और रायबरेली में 50 बेड के एकीकृत अस्पतालों का निर्माण कार्य चल रहा है. मंत्री ने आयुष मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य और लेक्चरर्स के खाली पदों को जल्द भरने का भी निर्देश दिया. बता दें कि पंचकर्म आयुर्वेद की एक चिकित्सा विधि है. आयुर्वेद की पंचकर्म विधि से शरीर में होने वाले रोगों को दूर किया जाता है. मुख्य रूप से पंचकर्म विधि सिर दर्द, नींद ना आना, मानसिक तनाव जैसे रोगों को ठीक करने में सहायक मानी जाती है. इलाज कराने के बाद मानसिक दबाव कम होने से कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है.