Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में मंगलवार को आयोजित इन्वेस्टर समिट में सम्मिलित हुए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Mishra) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा है. हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) रोडवेज़ बसों में 24 प्रतिशत किराया बढ़ाकर इन्वेस्टर समिट (Investor Summit) का खर्च जनता की जेब से निकाल रही है.
इस बयान को लेकर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जो भी कार्य कर रही है वो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कर रही है. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस तरह सैफई में सैफई महोत्सव (Saifai Mahotsav) मनाकर और बड़े-बड़े कलाकारों को बुलाकर हजारों-करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, ऐसे उत्तर प्रदेश सरकार थोड़े ही खर्च कर रही है.
'हजारों करोड़ के एमओयू साइन किए गए'
वहीं इन्वेस्टर समिट को लेकर परिवहन राज्य मंत्री ने कहा कि बलिया में पहली बार इतने इन्वेस्टर्स ने बाहर से आकर बलिया में उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया है. परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने मंगलवार को इस समिट में हजारों करोड़ के एमओयू साइन किए गए हैं. आज का यह इन्वेस्टर समिट बहुत सार्थक है. इस समिट में विदेश से और देश के कई कोने से लोग आए है. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से लोग आए है और अपने निवेश के प्रस्ताव दिए हैं जिसमें ज्यादातर प्रस्ताव सौर ऊर्जा और फ़ूड प्रोसेसिंग के लिए आए है. वहीं मोदी ग्रुप के चेयरमैन उमेश मोदी ने भी प्रस्ताव दिया है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: राहुल गांधी के 'ठग' वाले बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब, कही ये बात