UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. सीएम योगी वाराणसी के सर्किट हाऊस में पहुंचे तो कुछ देर बाद ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) भी वहां पहुंचे और दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. अब इस मुलाकात के बाद फिर से राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. 


इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा, "अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी, सोनिया गांधी और ओपी राजभर एक हो जाए तो यूपी में 75 सीटें जीतेंगे. जिस दिन ये लोग एक हो जाएंगे, मुझे सिर्फ दो घंटे पहले बता दें तो मंच पर सबसे पहले मैं पहुंचे जाऊंगा. जब बड़े नेता एक जगह चाय पी सकते हैं, तो हम लोग चाय क्यों नहीं पी सकते हैं. विपक्ष अपनी लड़ाई से भटक चुका है. सरकार को आईना दिखाने का काम होता है."


Lok Sabha Election: अखिलेश यादव की चेतावनी, पार्टी में नहीं चलेगी गुटबाजी, अभी से चुनाव में जुट जाएं कार्यकर्ता


क्या बोले दयाशंकर सिंह?
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "पिछड़ों के सबसे बड़े दुश्मन अखिलेश और मायावती हैं. अगर ये सचमुच उनका विकास चाहते हैं तो ये एक क्यों नहीं आते हैं. न हमारी मुख्यमंत्री जी से मुलाकात है न ही कोई बात है." ओपी राजभर और सीएम योगी की मुलाकात की खबरों पर सियासी बयानबाजी बढ़ी तो मंत्री दयाशंकर सिंह ने जवाब दिया. ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी की बढ़ती नजदीकियों पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "ओमप्रकाश राजभर के आने से 200 फीसदी फायदा होगा, बीजेपी को भी और ओमप्रकाश राजभर को खुद भी."


वहीं केशव देव मौर्य को लेकर दयाशंकर सिंह ने कहा, "केशव देव मौर्य का कुछ इलाकों में अच्छा प्रभाव है. उनके भी लोग पीएम मोदी के काम की तारीफ करते हैं." मायावती को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि जिसका विधानसभा में सिर्फ एक विधायक हो उसका क्या जनाधार है ये बात तो वो भी जानते हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम योगी और ओपी राजभर के बीच इस मुलाकात के दौरान करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है. सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर को लड़के की शादी की शुभकामनाएं भी दी हैं.