UP Politics: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गैस के सिलेंडर को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि पीएम मोदी की सरकार में गरीब की झोपड़ी में सिलेंडर पहुंचा तो इन लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. पहले सिलेंडर के लिए लाइन लगती थी. कालाबाजारी होती थी. गैस सिलेंडर सिर्फ अमीरों के घरों की शोभा बनते थे लेकिन उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) में गरीब की झोपड़ी में भी आज गैस का कनेक्शन है. हमारी सरकार ने दो सिलेंडर निशुल्क देने का फैसला लिया है. किसी को भी दिक्कत नहीं होगी.
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम बंगाल में हो रही है. इस पर दयाशंकर सिंह ने कहा, 'अखिलेश बंगाल में जाकर क्या करेंगे पता नहीं. हो सकता है ममता के साथ मिलकर बंगाल में चुनाव लड़ें. सपा की जहां से शुरुआत हुई है उत्तर प्रदेश में, वही समाप्त होने की कगार पर है. यूपी में 2012 में मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी थी. विरासत के तौर पर अखिलेश को सीएम बनाया गया लेकिन वह सपा को संभाल नहीं पाए और पार्टी बिखरती चली गई. अभी तक मोदी की लहर थी अब तो सुनामी आएगी.'
आरएसएस की मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना करने पर राहुल पर बरसे दयाशंकर सिंह
दयाशंकर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से करने पर कहा, 'उनके नाना जवाहरलाल नेहरू भी आरएसएस को एक राष्ट्रवादी संस्था कहते थे. राहुल विदेश जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं. इसके पीछे क्या वजह है, ये वही बता सकते हैं.' वहीं, उमेश पाल की हत्या के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के साथ नंद गोपाल नंदी की फोटो पर कहा कि हमने तस्वीर नहीं देखी. तस्वीर होने से कोई गठबंधन नहीं होता. हम लोग सबसे मिलते हैं. तस्वीर के आधार पर किसी के बारे में कोई बात नहीं की जा सकती. 'एक देश एक डीएनए' के सवाल पर बोले बीजेपी कभी जाति, मजहब और क्षेत्र के आधार पर कोई काम नहीं करती. जो विकास योजनाएं बनती हैं, वो किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए बनाई जाती हैं.
ये भी पढ़ें -