Lucknow News: मंत्री धर्मपाल सिंह ने सीएम योगी को भेंट किए 1.51 लाख गोदीप, जनता से की ये खास अपील
Ayodhya Deepotsav 2023: 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में 21 लाख दीपों में से डेढ़ लाख गाय के गोबर से बने दीए पशुपालन विभाग के मंत्री ने सीएम को भेंट किए हैं.
![Lucknow News: मंत्री धर्मपाल सिंह ने सीएम योगी को भेंट किए 1.51 लाख गोदीप, जनता से की ये खास अपील Minister Dharampal Singh presented 1.51 lakh Gaudeep to CM Yogi Adityanath UP News ANN Lucknow News: मंत्री धर्मपाल सिंह ने सीएम योगी को भेंट किए 1.51 लाख गोदीप, जनता से की ये खास अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/c91b628416277ee618c09c1b155beb6e1699507634550369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Deepotsav News: अयोध्या में हो रहे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में कुल 21 लाख दीए राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे. इन 21 लाख दीपों में से 1,51,000 दिए गाय के गोबर से बने हुए दीप होंगे. उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विभाग में बने यह दीप सीएम योगी आदित्यनाथ को उनको आवास पर जाकर भेंट किए हैं. ये गोदीप भी अयोध्या में हो रहे दीपोत्सव में जगमगाएंगे.
सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से की अपील
पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने यूपी सरकार के सभी विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों से अपील की है कि वह सभी गोदीप जलाकर ही इस वर्ष दीपावली पर लक्ष्मी गणेश का पूजन करें. मंत्री ने आम लोगों से भी अपील की है कि वह गोबर से बने दीपक का ही प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता और आस्था के अनुसार गाय पूज्यनीय और दर्शनीय है, इसलिए गौ माता कहलाई जाती है.
अयोध्या में दीपकोत्सव में 1 लाख 51 हजार गोदीप जगमगाएंगे...
— Dharampal Singh (@dharampalbjpmla) November 8, 2023
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को 01 लाख 51 हजार गोदीप भेंट किए जो पावन नगरी अयोध्या में दीपकोत्सव में जगमगाएंगे। उप्र. की जनता से अपील है कि गाय के पवित्र गोबर से भी बने दीपकों से दीपावली पर्व को मनाएं। pic.twitter.com/9TukWL5uJV
गाय के गोबर में है लक्ष्मी जी का वास
मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है और गोमूत्र में गंगा मैया बहती हैं. उन्होंने कहा कि गाय का दूध अमृत है और इसलिए जनता से अपील करता हूं कि वह मिट्टी के दीपकों के साथ गाय के पवित्र गोबर से भी बने दीए दिवाली पर जलाएं.
दीपावली से काफी पहले शुरू हुई थी तैयारी
पशुपालन विभाग ने दीपावली से काफी पहले गोदीप बनाने की तैयारी शुरू कर ली थी. उन्होंने अधिकारयों को निर्देशित किया था कि वह गाय के गोबर से बने गोदीप को तैयार कराएं, जिससे दीपावली के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में इसको इस्तेमाल करने के लिए लोगों को दिया जा सके और उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके. इसी कारण अयोध्या दीपोत्सव के कार्यक्रम में उन्होंने सीएम योगी को एक लाख इक्कावन हजार दिए भेंट किए हैं.
ये भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)