UP News: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- मुस्लिमों के बच्चे मदरसों में मौलवी बने या आईएएस, यूपी सरकार देगी मुफ्त किताबें
Rampur News: धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुस्लिमों ने हमें वोट दिया है. हम मदरसो में शैक्षिक सुधार के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. मदरसों में NCERT का कोर्स लागू करेंगे और उन्हें पुस्तकें फ्री में देंगे.
![UP News: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- मुस्लिमों के बच्चे मदरसों में मौलवी बने या आईएएस, यूपी सरकार देगी मुफ्त किताबें minister dharampal singh said that UP government will give free books to children in madrasa ann. UP News: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- मुस्लिमों के बच्चे मदरसों में मौलवी बने या आईएएस, यूपी सरकार देगी मुफ्त किताबें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/d1bd2fa2507fe3b639412bc9721408381669451074249275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur News: यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है. धर्मपाल सिंह ने कहा कि यूपी के मदरसों (Madrasa) में मुसलमानों के बच्चे बड़े होकर चाहे मौलवी बने या आईएएस बने, अब यूपी सरकार मदरसों को मुफ्त किताबें और स्कॉलरशिप देगी. उन्होंने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनमें धार्मिक शिक्षा के साथ एनसीईआरटी (NCERT) का कोर्स लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा की मुस्लिमों ने हमें वोट दिया है. हम मदरसो में शैक्षिक सुधार के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.
मदरसों को लेकर बड़ा बयान
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा हमारी सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करेगी. अगर ऐसे मदरसे मान्यता की शर्तें पूरी करेंगे तो हम उन्हें मान्यता देंगे. हम इन मदरसों में एनसीईआरटी का कोर्स लागू करेंगे और उन्हें पुस्तकें फ्री में देंगे. मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए हम बजट भी देंगे, गरीब मुसलमानों के बच्चों के खातों में पैसा भेजने का काम करेंगे. हम इसका सर्वे करा चुके हैं इसीलिए हमने इनमें एनसीईआरटी का कोर्स लागू करने का फैसला लिया है अगर कोई मौलवी बनना चाहे तो वह बने हम उसे नहीं रोक रहे लेकिन साथ ही साथ अगर वह आधुनिक शिक्षा ग्रहण करना चाहे तो उसके लिए भी हमने व्यवस्था करने की योजना बनाई है.
मदरसों को फ्री किताबे देगी यूपी सरकार
वहीं जब मंत्री जी से पूछा गया कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अध्यापकों की भर्ती की जाएगी और क्या उनमें इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा करने के लिए कोई बजट दिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जो हमारे प्राइवेट स्कूल हैं और विधिक रुप से मान्यता लेते हैं उसी के अनुरूप हम इन मदरसों को भी मान्यता देने का काम करेंगे. हमें दीनी तालीम से कोई दिक्कत नहीं है अगर कोई अरबी, फारसी पढ़कर सिर्फ मौलवी बनना चाहता है तो बने उस पर कोई रोक नहीं है लेकिन सपा बसपा के लोग इन्हें सिर्फ मौलवी बनाकर इनका दुरुपयोग करते थे हम इन्हें दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक तालीम देकर आईएएस, आईपीएस बनने के लिए तैयार करेंगे.
अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि हम मुसलमानों का वोट ले रहे हैं तभी हमने आजमगढ़ की सीट जीती. वहां मुसलमानों ने हमें वोट देने का काम किया और यहां रामपुर में भी मुसलमानों ने हमें वोट देने का काम किया. तभी हम लोकसभा का उपचुनाव रामपुर में जीते हैं और अब एक बार फिर मुसलमान यहां रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को वोट देने का काम करेंगे. हमारे जो एडिड मदरसे हैं हम उन्हें पूरा पैसा दे रहे हैं वहां हमने बच्चों को कंप्यूटर भी देने का काम किया है मदरसों की बेहतर शिक्षा के लिए जो भी कार्य होगा हम करेंगे.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: 'मैनपुरी में यादव और मुस्लिम अधिकारियों को किया जा रहा परेशान', अखिलेश ने फिर लगाए गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)