UP Politics: योगी के मंत्री खटीक बोले- 'राक्षस प्रवृत्ति की है ममता सरकार, संहार का आ गया समय'
Meerut News: यूपी के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कोलकाता की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर हमला बोला है, उन्होंने ममता सरकार को राक्षस प्रवृत्ति की सरकार बताया है.
UP News: कोलकाता घटना पर एबीपी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन पर यूपी के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को राक्षस प्रवृत्ति की सरकार बता डाला. कहा है कि एबीपी न्यूज ने स्टिंग ऑपरेशन करके सच्चाई सामने ला दी है अब ममता सरकार पर कुछ कहने के लिए ही नहीं बचा है.
योगी के खास मंत्रियों में शुमार दिनेश खटीक ने एबीपी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन को पूरी गंभीरता से देखा. उन्होंने कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाने की बजाय घटना को छिपाने का काम ममता सरकार ने किया और इसलिए ये लोग राक्षस प्रवृत्ति के हैं, अब उनके संहार का वक्त आ गया है. इनका चाल चरित्र और चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया है. यूपी के जल शक्ति मंत्री ने स्टिंग ऑपरेशन में कोलकाता का सच सामने लाने के लिए एबीपी न्यूज को धन्यवाद दिया. कहने लगे एबीपी जनता का भरोसा है और एक बड़ा और जिम्मेदार चैनल है, उसने जो सच्चाई देश के सामने रखी है अब कुछ कहने को बचा ही नहीं है. एबीपी न्यूज की टीम बधाई की पात्र है.
"बांग्लादेश से भी ज्यादा खराब हैं पश्चिम बंगाल के हालात"
कोलकाता में डॉक्टर बेटी से दरिंदगी और उसकी हत्या के पीछे की सच्चाई स्टिंग ऑपरेशन में सामने आने के बाद यूपी के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हालात तो बांग्लादेश से भी खराब हैं, बेटियों पर अत्याचार हो रहें हैं और ममता सरकार खामोश बैठी रहती है. इन खराब हालातों के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं और इसलिए ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्हें इस पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.
मंत्री दिनेश खटीक ने प्रिंसिपल डॉ घोष का नाम लेकर बड़े आरोप लगा दिए. कहा-डॉक्टर घोष षड्यंत्रकारी है और इसलिए डॉक्टर घोष और इनकी टीम को फांसी होनी चाहिए और देश की बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए. पश्चिम बंगाल की सरकार ने डॉक्टर घोष के साथ मिलकर घटना को छिपाने का काम किया है. इस कृत्य के जितने भी गुनहगार हैं उन्हें फांसी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे की जगह दे रहा था एग्जाम