Uttarakhand News: चंबा में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों के आश्रितों/परिजनों को ताम्र पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. सैनिक कल्याण मंत्री ने विकासखंड जाखणीधार और चंबा के 42 शहीद सैनिकों के परिजनों/आश्रितों को यह सम्मान दिया. शहीद सैनिकों के परिजनों को संबोधित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए हर शरहद पर खड़ा हर पांचवां जवान उत्तराखंड का वीर सपूत होता है. इसलिए उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में सेन्यधाम की परिकल्पना की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के सम्मान और कल्याणार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है.


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सैनिकों/पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ राज्य सरकार द्वारा भारतीय सेना/अर्द्धसैनिक बलों के शहीद सैनिकों के आश्रितों को राज्याधीन सेवाओं में अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया है. द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों और सैनिक विधवाओं को मिलने वाली अनुदान राशि 8000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये की गई. विशिष्ट सेवा मेडल पदक चारकों को देय एकमुश्त राशि में साल 2020 में वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कि सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों को नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में भवन कर में छूट मिलेगी. देहरादून में गढ़वाल राईफल्स वार मेमोरियल छात्रावास के निर्माण हेतु 02 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है. रानीपोखरी में सैनिक मिलन केन्द्र के निर्माण हेतु 15 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है. इसके अलावा सवाड़ में सैनिक मेमोरियल के निर्माण हेतु 205 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है.


वीरता पदक धारकों की अनुदान राशि में हुई वृद्धि


वीरता पदक धारकों को देय अनुदान राशि में वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि एन.डी.ए./आई.एम.ए./ओ.टी.ए. में चयन होने पर उचित शिक्षा विभाग के माध्यम से 50 हजार का प्रोत्साहन अनुदान दिए जाने व सिविल सेवा, पीसीएस, मेडिकल, आईएचएम, आईआईटी, आईआईएम में चयन होने पर एकमुश्त 20 हजार रुपये का प्रोत्साहन अनुदान दिए जाने संबंधी कई फैसले सरकार द्वारा लिए गए हैं. राज्य, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने पर 1 लाख 2 लाख तथा 4 लाख का अनुदान भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षितों के सेना, अर्द्धसैनिक बल तथा राज्य पुलिस में चयन होने पर 20 हजार का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा.  सामान्य चिकित्सा हेतु 10 हजार व विशेष चिकित्सा हेतु 01 लाख रुपये का अनुदान,  विकलांग पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण हेतु वास्तविक व्यय अथवा 20 हजार जो भी कम हो का अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक की विधवाओं की पुलियों/अनाथ पुत्रियों की शादी हेतु 01 लाख का अनुदान व सैनिक विधवाओं द्वारा पुनर्विवाह करने पर एक मुश्त 01 लाख का अनुदान दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें :-


UPTET Paper Leak: टीईटी परीक्षा से करीब 1 महीने पहले ही लीक हो गया था पेपर, STF ने किया बड़ा खुलासा


Kashi Vishwanath में जारी रहेंगे VIP दर्शन, इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सुगम दर्शन प्रणाली के खिलाफ याचिका खारिज की