UP Politics: अखिलेश यादव की रथयात्रा पर मंत्री गिरीश यादव ने बोला हमला, कहा- 'सत्ता विरासत से नहीं बल्कि...'
UP News: खेल मंत्री गिरीश यादव (Girish Yadav) ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता जनता से संवाद बरकरार रखते हैं. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे.
Mission 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की रथयात्रा (Rathyatra) पर बीजेपी ने हमला बोला है. खेल मंत्री गिरीश यादव (Girish Yadav) ने कहा कि अखिलेश यादव 2022 में विजय यात्रा पर निकले थे. विजय यात्रा का क्या प्रभाव पड़ा. अखिलेश यादव को जनता पूरी तरह से नकार चुकी है. बीजेपी पर अखिलेश यादव की रथयात्रा का असर नहीं पड़नेवाला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जनादेश स्वीकार करना चाहिए. सत्ता विरासत के आधार पर नहीं मिलती है बल्कि काम से मिलती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच उपलब्ध रहते हैं.
खेल मंत्री ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
मंत्री ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अनर्गल बयान देते रहते हैं. मैनपुरी में चुनाव जीतने पर ईवीएम ठीक थी? उन्होंने विधान परिषद चुनाव में अखिलेश यादव के बैकवर्ड समाज को चिट्ठी लिखने पर तंज कसा. खेल मंत्री ने कहा कि सपा सत्ता में आने का सपना भूल जाए. जनता का जनादेश बीजेपी को मिल रहा है. गिरीश यादव ने अखिलेश यादव के विपक्षी एकजुटता की कोशिश पर भी टिप्पणी की.
एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के प्रयास का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का जनता से संवाद बराबर चलते रहता है. हम किसान, व्यापारी और युवाओं के बीच जाते हैं. प्रियंका गांधी के यूपी का प्रभारी पद छोड़ने की अटकलों पर उन्होंने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कौन पार्टी अच्छा काम कर रही है. जनता का बीजेपी सरकार पर और बीजेपी सरकार का जनता पर भरोसा है.