डेंगू को लेकर खुद मंत्री को नहीं है सरकारी आंकड़ों पर यकीन, कहा- हर मरीज की रिपोर्ट का होगा ऑडिट
स्वास्थ्य विभाग के राज्यमंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि डेंगू को लेकर सरकारी अमले ने अब तक जो आंकड़े जारी किये हैं, वह सही नहीं हैं। डेंगू के मरीजों की सही संख्या का पता लगाने के लिए सरकार अब एक-एक मरीज की रिपोर्ट का ऑडिट कराएगी।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। यूपी में इन दिनों डेंगू की बीमारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हजारों लोगों के चपेट में आने और कई जिलों से मौत की खबरें सामने आने के बाद सीएम योगी खुद डेंगू को लेकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सरकारी अमला खुद बता रहा है कि इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या पिछले सालों के मुकाबले बढ़ी है, लेकिन खुद स्वास्थ्य मंत्री ही सरकारी आंकड़ों को झुठलाने में लगे हुए हैं।
सूबे के स्वास्थ्य विभाग के राज्यमंत्री अतुल गर्ग का कहना है कि डेंगू को लेकर सरकारी अमले ने अब तक जो आंकड़े जारी किये हैं, वह सही नहीं हैं। डेंगू के मरीजों की सही संख्या का पता लगाने के लिए सरकार अब एक-एक मरीज की रिपोर्ट का ऑडिट कराएगी। ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही सही आंकड़े जारी किये जाएंगे।
मंत्री ने यह दावा जरूर किया कि सरकार डेंगू की बीमारी को लेकर बेहद गंभीर है और खुद सीएम योगी डे-टू-डे बेसिस पर इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। अकेले प्रयागराज में ही अब तक एक हजार से ज़्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। यहां पहली बार ऐसा हुआ है, जब डेंगू पीड़ितों की संख्या एक हज़ार का आंकड़ा पार कर गई है।
प्रयागराज में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करने पहुंचे मंत्री अतुल गर्ग ने यहां लगने जा रहे माघ मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराए जाने के दावे भी किये।