UP Politics: मुंबई यात्रा को लेकर सवाल उठाने पर अखिलेश यादव को मंत्री जयवीर सिंह ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?
UP Politics: मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विपक्ष को यूपी में निवेश की बात का स्वागत करना चाहिए. अगर प्रदेश में लोगों को रोज़ी रोटी के अवसर मिलेंगे तो इसका सभी को स्वागत करना चाहिए.
CM Yogi Adityanath Mumbai Visit: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार किया है. जयवीर सिंह ने सीएम योगी (Yogi Adityanath) की मुंबई यात्रा को लेकर अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे में 5 लाख करोड़ के निवेश पर सहमति बनी है, कुल मिलाकर 12 लाख 50 हजार करोड़ का प्रदेश में निवेश होने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक क्षण है जिससे प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का काम होगा.
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि विपक्ष को इस बात का स्वागत करना चाहिए, उन्होंने इसकी खुशी होनी है. राजनीति अपनी जगह हैं सरकारें आती-जाती रहेंगीं, लेकिन अगर प्रदेश के लोगों को इससे रोज़ी रोटी के अवसर मिलेंगे तो इसका सभी को स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इतने बड़े निवेश के बाद अखिलेश यादव जो टिप्पणी कर रहे है ये स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छी परंपरा नहीं है. योगी जी के दूसरे कार्यकाल में प्रदेश की सूरत और सीरत दोनों बदलने वाली है.
अखिलेश यादव को दिया जवाब
जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव को सपा सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि अखिलेश को उनके कार्यकाल में जो संगठित अपराध होने के काम हुए थे उसका फोबिया हो गया है वो अब तक उससे बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं उन्होंने राहुल गाधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से जो लाभ या हानि होगी, वो सब जानते है. इस यात्रा से विपक्ष में एक दूसरे के लाभ हानि होगी, भाजपा पर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर किया ये दावा
जयवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत होने से बसपा,सपा और आम आदमी पार्टी को ही खतरा होगा, बीजेपी पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हम राहुल की यात्रा का विरोध कहां कर रहे हैं, सबको अपनी नीतियों रीतियों को जनता के बीच ले जाने का हक है. राहुल यात्रा लेकर जा रहे हैं जाएं हम कहां विरोध कर रहे हैं.