UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर वाराणसी में मौजूद थे. इस दौरान वह वाराणसी के जिला सहकारी फेडरेशन का उद्घाटन करने नदेसर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी सहित विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शिवलिंग नदी और हनुमान जी की मूर्ति मिलने वाले मामले को लेकर कहा कि यह हिंदू आस्था वाला देश है, यहां कण कण में भगवान है.


मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा था कि नहीं यह तो नहीं पता लेकिन एक बात सबको याद होगा कि दिल्ली में सिखों के सिर काटे गए थे. पहले राहुल गांधी इस मामले पर जवाब दें. दरअसल, हकीकत यह है कि राहुल गांधी सत्ता पाने के लिए पूरी तरह बेचैन है. इसीलिए वह ऐसी बातों को करते हैं.


मायावती का जताया अभार
यूपी मंत्री जेपीएस राठौर ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बसपा सुप्रीमो के समर्थन को लेकर उनका आभार जताया और कहा कि बाकि दलों को भी इस पर विचार करना चाहिए. इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हरियाणा महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक लगाने जा रही है. पहले अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन में उलझे मामलों को सुलझा ले फिर भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करेंगे. 


नोएडा विकास प्राधिकरण पूर्व OSD के पास 16 करोड़ का घर, 62 लाखी ज्वेलरी, 15 करोड़ का स्कूल


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी. गौरतलब है कि दिल्ली अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसके लिए चुनावी हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं बीजेपी ने अभी तक कोई उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया.