UP News: यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) ने कहा है कि आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर किसी प्रकार की आपत्तिजनक फोटो आपत्तिजनक वीडियो हो तो निश्चित रूप से उसमें कानूनी कार्रवाई हो सकती है. उन्होंने कहा कि दूसरे की स्वतंत्रता दूसरे की आस्था या दूसरे के धर्म पर कोई व्यक्ति प्रहार करता है तो कार्रवाई होगी.
दूसरी ओर मंत्री ने राहुल गांधी के अमेठी से पीसीसी सदस्य होने पर तंज करते हुए कहा कि उनकी महानता के बारे में देश का हर नागरिक जानता है. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सब समाज के विकास की बात करते हैं. आरएसएस से अनूठा कोई संगठन नहीं है.
आदिपुरुष फिल्म पर टिप्पणी
मंत्री जेपीएस राठौर से आदिपुरुष फिल्म पर उठ रही आपत्तियों को लेकर सवाल किया गया. सवाल था कि आदिपुरुष का टीचर रिलीज हुआ है. जिसमें भगवान राम और माता जानकी का संवाद है. उसको आपत्तिजनक मान कर संत समाज विरोध कर रहा है. इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि जो बात आप कह रहे हैं उसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. अगर किसी प्रकार की आपत्तिजनक फोटो या आपत्तिजनक वीडियो हो तो निश्चित रूप से उसमें जो भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और वह कानूनी कार्रवाई होगी. जैसा कि आपने पिछले समय में देखा मुख्यमंत्री ने सभी के लिए एक कानून लागू किया, सभी मंदिरों के अगर लाउडस्पीकर हटे तो मस्जिदों से भी हटे. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया, किसी को इतनी स्वतंत्रता नहीं दी जा सकती है कि वह दूसरे की स्वतंत्रता में बाधा उत्पन्न करें.
राहुल गांधी पर क्या बोले
जेपीएस राठौर से राहुल गांधी के अमेठी में पीसीसी के सदस्य बनाये जाने पर सवाल किया गया. तब उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सबको उनकी क्षमताओं के बारे में जानकारी हो चुकी है. देश का एक-एक नागरिक उनके बारे में जानता है. वह इतने महान है कि उनकी महानता पर हम टिप्पणी अब करे उचित नहीं लगता है. सोशल मीडिया पर सब जगह हर कोई उनकी खूबियों के बारे में जान रहा है.
ये भी पढ़ें-