Muzaffarnagar Teacher Video: मुजफ्फरनगर के निजी स्कूल में वर्ग विशेष बच्चे की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. विवाद बढ़ने पर अब राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल (Minister Kapil Dev Aggarwal) का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल का वीडियो सामने आया था. वीडियो में कथित तौर पर धार्मिक पहचान के आधार पर मासूम छात्र की पिटाई की गई थी.
मुजफ्फरनगर स्कूल मामले पर बोले योगी सरकार के मंत्री
महिला टीचर ने दूसरे समुदाय के छात्रों को बच्चे की पिटाई का आदेश दिया था. घटना का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. विपक्ष ने मामले में हिंदू-मुस्लिम का एंगल ढूंढ लिया. प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए. तीखी बयानबाजी से योगी सरकार जबरदस्त दबाव में आ गई. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चे की पिटाई मामले का प्रशासन ने संज्ञान लिया है. राहुल गांधी मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करें. मंत्री ने कहा कि छोटे बच्चों को पढ़ाई करने दिया जाए. उनके दिमाग को हिंदू-मुस्लिम में बांटकर दूषित नहीं किया जाए.
मुद्दे को हिंदू मुस्लिम में नहीं बांटे विपक्ष-कपिल देव अग्रवाल
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि बाल कल्याण समिति घटना की जांच कर रही है. उन्होंने मामले को बहुत छोटा बताते हुए विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा कि राजनीति का विषय नहीं है. सभी बच्चे छोटे और मासूम हैं. उन्होंने मुद्दे को हिंदू मुस्लिम में नहीं बांटने की अपील की. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.