Kaushal Kishore News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के घर पर हुई हत्या के मामले में उनके बेटे विकास किशोर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. विकास किशोर पर अपने लाइसेंसी असलहे को लापरवाही से रखने का मामला दर्ज किया गया है. उनके आवास पर हुई विनय श्रीवास्तव की हत्या में विकास किशोर की ही पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, जबकि दावा किया जा रहा है कि हत्या के वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे और दिल्ली में थे.
दरअसल शुक्रवार की सुबह करीब 4.15 बजे मंत्री विकास कौशल के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास पर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस शख्स का नाम विनय श्रीवास्तव हैं, जो कि मंत्री के बेटे का दोस्त था. खबर के मुताबिक गुरुवार की रात से ही उनके घर में पार्टी हो रही थी, इस पार्टी में मृतक विनय भी आया हुआ था. इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्टल भी बरामद हुई थी, ये पिस्टल मंत्री के बेटे की थी.
पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया
केंद्रीय मंत्री के आवास पर हुई हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. स्थानीय पुलिस समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है. इनके नाम अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम उर्फ़ बाबा हैं. इन तीनों से पूछताछ की जा रही है.
घटना के वक्त घर पर नहीं था मंत्री पुत्र
घटना पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान भी सामने आया. उन्होंने विनय की हत्या पर दुख जताया और कहा कि वो उनके परिवार के सदस्य की तरह है. उन्होंने दावा किया कि घटना के वक्त उनका बेटा विकास किशोर घर में नहीं था. वो गुरुवार शाम को ही 4.50 बजे की फ्लाइट से अपनी बीमार मां को देखने के लिए दिल्ली रवाना हो गया था. उन्होंने पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग की ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.
UP News: 'लिव इन रिलेशन' पर हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- 'फिल्म-टीवी सीरियल फैला रहे हैं गंदगी