(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: मंत्री नंदी ने दलित और झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को कराई लुलु मॉल में शापिंग, तीन दिन के ट्रिप पर की मस्ती
प्रयागराज से राजधानी लखनऊ तक शानदार सफर और लूलू मॉल में शॉपिंग के बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मंत्री नन्दी ने बच्चों को लुलु मॉल में स्थित जूडियो के मेगा स्टोर में खरीददारी करवाई.
UP News: कहते हैं कि खुशियां बांटने से खुशियां बढ़ती हैं और खुशी देना ही खुशी पाने का आधार है. इस फलसफे को अपने जीवन में अपनाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पिछले कई वर्षों से अलग अंदाज में ही दीपावली पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच खुशियां बांटते चले आ रहे हैं.
अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलित बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाते चले आ रहे हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंत्री नन्दी ने अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलित बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ अलग अंदाज में दीपावली उत्सव का आयोजन किया. दीपावली पर मनपसंद खरीददारी करवाई, जो इस बार प्रयागराज में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई. वो भी देश के सबसे बड़े मॉल में शामिल लूलू मॉल में.
यहां कराई खरीदारी
प्रयागराज से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक शानदार सफर और लूलू मॉल में शॉपिंग के बाद बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मंत्री नन्दी ने बच्चों को लुलु मॉल में स्थित जूडियो के मेगा स्टोर में खरीददारी करवाई. जहां के कपड़े और अन्य सामान बच्चों को बहुत पसंद आए. अपने मन पसंद कपड़े और अन्य उपहार पाकर दलित बस्तियों के बच्चे चहक उठे. उनकी खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं था.
दीपावली पर कपड़े, जूते और अन्य सामानों की खरीददारी के पूर्व बच्चों ने मंत्री नन्दी के साथ आनन्दी वाटर पार्क में जमकर मस्ती की. वाटर पार्क में नहाने के साथ ही झूलों का आनन्द लिया. मंत्री नन्दी और प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने खुद मॉल से कपड़े लेकर बच्चों को पसंद कराए और उनकी पसंद के अनुसार कपड़े निकलवाते रहे. बच्चों को इस बात की पूरी छूट दी गई थी कि उन्हें कपड़े खरीदने के लिए न तो बजट देखना है और न ही बिल. बस केवल अपने पसंद के अनुसार कपड़े पसंद करने हैं. बच्चों ने किया भी बिल्कुल ऐसा ही. अपने मनपसंद के कपड़े खरीदे.
दिवाली से पहले यूपी के इन छात्रों को CM योगी का तोहफा, मुख्यमंत्री ने जारी किए 5.86 करोड़ रुपये
क्या बोले योगी सरकार के मंत्री
मंत्री नन्दी ने कहा कि खुशियां बांटने के पर्व दीपावली पर गरीब परिवार के बच्चों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान देख कर खुशी मिलती है. क्योंकि गरीब हो या अमीर हर किसी को त्यौहार मनाने का अधिकार है. हर किसी के जीवन में खुशियां छाएं, ऐसा हम सभी को प्रयास करना चाहिए. अगर ईश्वर ने हमें इस काबिल बनाया है कि हम किसी की मदद कर सकते हैं, उनके घरों में खुशियां ला सकते हैं तो हमें ऐसा जरूर करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसी कोशिश के तहत हर साल गरीब परिवार के बच्चों के साथ दीपोत्सव का पर्व मनाते हैं और उनके चेहरे पर भी खुशियां लाने की कोशिश करते हैं. प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि दीपावली खुशियों और मिठास का त्यौहार है. बच्चों के साथ इस तरह से पर्व मनाना सुखद अहसास है. हम सभी को गरीब बच्चों को साथ लेकर खुशियों को साझा करना चाहिए.