Nitish Kumar Statement: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को विधान मंडल में महिलाओं को लेकर जो बयान दिया था उस पर सियासी भूचाल आ गया है.  बिहार समेत देशभर में हर तरफ इसकी निंदा हो रही है. नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने बयान के माफी मांग ली है लेकिन विपक्ष लगातार उनपर हमलावर है. उधर, बीजेपी नेता और यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने भी इसकी कड़ी निंदा की है. 


उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर सीएम नीतीश कुमार के बयान को अक्षम्य बताया. वहीं यह भी लिखा कि विकृत सोच और इस प्रकार के घोर अमर्यादित आचरण के बाद अपने पद पर रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है. सदन की एक मर्यादा और गरिमा होती है. सीएम जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा सदन में इस तरह की बेहद अशोभनीय, अश्लील और घटिया किस्म की शब्दावली का प्रयोग अक्षम्य है. 



लोकतांत्रिक संस्था की मर्यादा भंग की- नंदी
नंदी ने आगे कहा कि ''नीतीश कुमार  जी आपको लोकतान्त्रिक संस्था की मर्यादा भंग करने, महिलाओं के बारे में अपनी विकृत सोच और इस प्रकार के घोर अमर्यादित आचरण के बाद अपने पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. आपने पूरे देश की मातृशक्ति को अपमानित करने का काम किया है. यह बिहार विधानसभा के इतिहास का सबसे काला दिन है.'' 


देवी स्वरूपा नारी को लज्जित किया- नंदी
नंदी ने यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय संस्कृति में नारी देवी स्वरूपा होती हैं, पूज्य होती हैं और आपने उन्हें लज्जित करने का कुकृत्य किया है. माफी मांगना तो दूर की बात अगर आप सुसाइड भी कर लें तो भी देश का सभ्य समाज आपको माफ करने वाला नहीं है. नीतीश कुमार ने बयान पर भले ही माफी मांग ली हो लेकिन उनके खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर, सुनवाई के बाद मिली जमानत