UP Politics: राहुल गांधी के बयान पर योगी के मंत्री 'नंदी' का पलटवार, कहा- 'लोग अपने बच्चों का नाम...'
Nand Gopal Nandi News: यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि राहुल गांधी ने अगर ऐसी बयानबाजी करते रहेंगे तो 2024 में थोड़ी बहुत सी बची हुई पार्टी की कुछ सीटें भी गवा देंगे.
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) शनिवार को कानपुर (Kanpur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की. नंद गोपाल नंदी ने इसके बाद कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मुस्लिम लीग (Muslim League) पर दिए गए बयान को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर क्या कहा जा सकता है. लोग देश में राहुल गांधी के चलते अपने बच्चों का नाम राहुल नहीं रख रहे हैं. उनकी हरकतों से छवि यहां पहुंच गई है. भगवान उनको सद्बुद्धि दें ताकि ऐसी हरकतें न करें.
नंद गोपाल नंदी ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को मटिया मेट किया है, खत्म कर दिया है और अगर ऐसी बयानबाजी करते रहेंगे तो 2024 में थोड़ी बहुत सी बची हुई पार्टी की कुछ सीटें भी गवा देंगे. वहीं अखिलेश यादव के आने वाले दिनों में लखीमपुर, नैमीशरण्य और पटना जाने के बारे में नंदी ने तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने टैबलेट, मोबाइल और ट्विटर पर खेलते-खेलते अपना मुख्यमंत्री काल गंवा दिया और अब नैमिष जा रहे हैं.
2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार- नंदी
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव एसी और शांत एकांत छोड़कर पब्लिक में जा रहे हैं तो उनको दिखाई पड़ेगा कि योगी और मोदी की सरकारों ने क्या-क्या काम किए हैं. कैसे सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम किया गया है. उन्हें पता चलेगा कि अपनी सरकार में और आज नैमिष में कितना फर्क आ चुका है. नंदी ने कहा कि सपा परिवारवाद, जातिवाद और पार्टी तक नहीं सीमित रहे. अखिलेश यादव अब बैठकों के लिए बाहर निकल रहे हैं और बीजेपी हमेशा फील्ड पर रहती है. सभी लोग मोदी और बीजेपी के साथ हैं. 2024 में मोदी सरकार फिर बनने जा रही है