Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सजा पर बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप, 'कांग्रेस को माफी मांग लेनी चाहिए थी'
UP News: मंत्री नरेंद्र कश्यप ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने और कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर किए जा रहे हमले को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस मामले में कोई साजिश नहीं रची है.
![Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सजा पर बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप, 'कांग्रेस को माफी मांग लेनी चाहिए थी' minister narendra kashya says rahul gandhi should have appologised ann Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सजा पर बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप, 'कांग्रेस को माफी मांग लेनी चाहिए थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/9bd7ce078e8d76d6e446ded683c9af4b1679657650148490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सजा के मामले में य़ूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) ने कहा कि न्यायालय और न्यायाधीश किसी के दबाव में नहीं होते. जज साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर निर्णय देते हैं. अगर इस पर भी कांग्रेस (Congress) कहे कि बीजेपी साजिश कर रही तो कहीं ना कहीं कोर्ट के फैसले को कमजोर करने की बात हो सकती. कांग्रेस को चाहिए था वह माफी मांग लेती, राहुल गांधी को अपनी गलती पर माफी मांगनी चाहिए थी. जिस समाज को राहुल ने अपमानित किया वो मेहनत करके अपनी जीविका चलाता.
सभी शक्ति केंद्रों पर आईटी टीम तैयार करने को लेकर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बीजेपी देश दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम और प्लानिंग की वजह से बनी है. बीजेपी राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ और शक्ति केंद्रों तक अपने संगठन को विस्तारित करके बीजेपी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में बड़े पैमाने पर कामयाब हुई है.अब शक्ति केंद्र स्तर पर भी आईटी टीम बनाकर हम सरकार की उपलब्धियों को, बीजेपी की सोच को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे. बीजेपी ने जो अपनी यात्रा 2014 में 278 सीट से शुरू की थी और 2019 में 303 सीट जीती थी और अब 2024 में 400 के पार जाएगी.
उमेश पाल हत्याकांड पर यह बोले नरेंद्र कश्यप
उमेश पाल हत्याकांड पर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि विपक्षियों का काम है, वे हमारी कार्यशैली पर सवाल उठा सकते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने देखा है कि जिस तरह से प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हुई और हत्या के बाद हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को सख्त निर्देश दिया. सीएम योगी ने कहा कि अपराधी कोई कितना ही बड़ा क्यों ना हो, ऐसे जघन्य अपराध का कोई अपराधी बचना नहीं चाहिए. जिसके बाद हमारी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. कई अपराधियों से मुठभेड़ हुई, कई अपराधियों ने पुलिस पर अटैक करने की कोशिश की और पूरा प्रदेश जानता है एनकाउंटर में दो अपराधी मारे भी गए, गिरफ्तारियां भी हुई हैं. कई अपराधियों की बिल्डिंग पर बुलडोजर चला है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)