Ramcharitmanas Row: मंत्री नरेंद्र कश्यप का सपा पर वार, बोले- 'जो रामभक्तों पर गोलियां चला सकते हैं...'
Chitrakoot News: रामचरितमानस बयान को लेकर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मैं इस बात को कह सकता हूं कि जिस पार्टी ने रामचरितमानस पर अशोभनीय टिप्पणी की है. उसकी निंदा पूरे देश और प्रदेश में हो रही है.
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानी है. इस दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनसे स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली है. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की है.
स्वतंत्र प्रभार के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि वह जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार चित्रकूट के दौरे पर आए हैं, जो उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली है. सरकार की जो स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षाएं हैं, जो मानक सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं. वह मानक के अनुसार जिला अस्पताल में काम किया जा रहा है.
रामचरितमानस को लेकर कही ये बात
स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर बयान को लेकर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मैं इस बात को कह सकता हूं कि जिस समाजवादी पार्टी ने रामचरितमानस पर अशोभनीय टिप्पणी की है. उसकी निंदा पूरे देश और प्रदेश में हो रही है. मुझे यह नई बात इसलिए नहीं लगती क्योंकि यह समाजवादी पार्टी वहीं समाजवादी पार्टी है, जिसने रामभक्तों पर गोली चलाई, जिसने भगवान श्रीराम के मंदिर का विरोध किया, जिन्होंने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारा, अब जो राम के अस्तित्व को नकार सकते हैं. रामभक्तों पर गोलियां चला सकते हैं, उनसे रामचरितमानस के सम्मान की बात कोई देश और समाज सोचे, मुझे लगता नहीं की ऐसा हो पाएगा.
राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर अखिलेश यादव के समर्थन करने की बात पूछी, तो उनका कहना है कि राहुल गांधी अभी एक परिपक्व नेता के रूप में है, जब से वह कांग्रेस की बागडोर संभाले हैं. सारा देश जान रहा है कि कांग्रेस धीरे-धीरे हाशिये पर जा रही है, राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ खराब शब्दों का प्रयोग करना, जिस मुख्यमंत्री की तारीफ ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट करते है, मेंबर पार्लियामेंट करते हैं. जिस नेता की प्रशंसा प्रदेश और देश में हो रही है, उस नेता के बारे में राहुल गांधी जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, देश प्रदेश देख रहा है और जनता समय-समय पर उनको जवाब दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: केशव प्रसाद मौर्य का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, समाजवादी पार्टी पर कही ये बात