Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) आज चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे जहां विकास भवन में लखनऊ में हुए 10 से 12 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट की झलकियां प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई. उन्होंने कहा है कि भारत के अंदर किसी भी राज्य में इतने एमओयू नहीं हुए हैं.


नरेंद्र कश्यप ने कहा कि चित्रकूट की पहचान 2017 के पहले लूट डकैती अपराध के लिए होती थी. लोग कारोबार करके अपने पैसों को बाहर निवेश करते थे आज उस चित्रकूट में देश और प्रदेश के लोग निवेश करके इसको अपना सेंटर पॉइंट बना रहे हैं. चित्रकूट विकास की दृष्टि से रोजगार की दृष्टि से और उद्योग की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के बहुत सारे विकसित जिलों के बाकी आगे बढ़ेगा. वही जब मंत्री से चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी के मिलन कांड के पीछे जेलों में व्याप्त भ्रष्टाचार का प्रश्न किया तो उनका कहना है कि हमारी सरकार सजग है. करप्शन पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. इसी को हमारे अधिकारी भी आगे फॉलो करते हैं.


हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती- नरेंद्र कश्यप
मंत्री ने कहा कि हमारे जनपद के जिलाधिकारी और एसपी ने जॉइंट एक्शन के साथ जेल में विजिट किया और जो भी जेल में अनियमितता थी उनको पकड़ा है. और हमारी सरकार ने उस पर सख्त कार्रवाई की है. कार्यवाही से प्रदेश की जनता को यह स्पष्ट हो रहा है कि हमारी सरकार जेल हो या जंगल किसी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती है.


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत


कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था लंबे समय से ऐसे लोगों के हाथों में रही है जिनका टारगेट की हमेशा से जंगलराज कायम स्थापित करना था. उस सारे बवंडर को प्रदेश से निकालने का काम मुख्यमंत्री ने किया है. छोटी मोटी अभी कमियां है हमारा ध्यान उन पर भी है. वहीं समाजवादी पार्टी से रोली तिवारी और रिचा सिंह को निष्कासित कर देने के मामले में जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के चरित्र के बारे में जानता कौन नहीं. रामचरितमानस मानस पर अनर्गल टिप्पणी का जवाब देश की जनता 2024 के चुनाव में देगी.