Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पहुंचे आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Aggrawal) ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर बड़ा हलमा बोला. उन्होंने कहा कि पहले तो जो अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होता था और जिस तरीके से अपराधियों औऱ राजनीति का गठजोड़ होता था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में मुकदमे वापस ले लिए जाते थे. अपराधियों को सजा नहीं हो पाती थी. 


योगी सरकार में हो रही है सजा
मंत्री ने कहा कि यह सब गठजोड़ हमारी छह साल की सरकार में टूटा है. जो अपराधी है, उन्हें सजा मिलने का काम शुरू हुआ है. इसको लेकर मैं न्यायलय और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि जहां 34 साल बाद कुख्यात अपराधी को न्यायालय ने सजा सुनाई और योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पैरवी की है, उसमें सजा दी गई है. 


नहीं हो पाती थी अपराधियों को सजा
अतीक अहमद को लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हलमा बोलते हुए मंत्री ने कहा कि पहले तो अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होता था. पहले किस तरीके से अपराधियों औऱ राजनेताओं का गठजोड़ होता था, समाजवादी पार्टी की सरकार में मुकदमे वापस ले लिए जाते थे. ऐसे में अपराधियों को सजा नहीं हो पाती थी. वो सब हमारी 6 साल की सरकार में टूटा है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा मिलने का काम शुरू हुआ है. 


वैश्य समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री
औरैया जिले में वैश्य समाज के एक कार्यक्रम में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे थे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं वैश्य समाज द्वारा कराए जा रहे सामूहिक विवाह में आए गरीब जोड़ों में वर-वधुओं को उन्होंने आशीर्वाद भी दिया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर उन्होंने बड़ा हमला बोला. मंत्री ने कहा कि 34 साल के बाद कुख्यात अपराधी को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है. ऐसा पहली बार हुआ है.


देश को किसने लूटा, जनता जानती है
मंत्री ने कहा कि देश को किसने लुटा है, यह देश की जनता जानती है. देश में यूपीए और कांग्रेस पार्टी की सरकारें थीं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 10 सालों तक जनता की गाढ़ी कमाई का लूटने का काम सरकार ने किया है, यह शोभा नही देता. कांग्रेस पार्टी के लोगों को कहने का हमारी सरकार काम करती है. पिछली सरकार में जिस प्रकार से खुली लूट हुई है, आज उसी का नतीजा है वो लोग सत्ता से बाहर हैं.


यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed News: अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के लिए रवाना हुई यूपी पुलिस, नैनी जेल से निकला काफिला