UP Politics News: हरदोई (Hardoi) में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Aggarwal) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जुबानी हमला किया और कहा कि गुंडों को पोषित करने वाली पार्टी आज कानून-व्यवस्था की बात कर रही है. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें अखिलेश यादव का संरक्षण है. इस बात का प्रदेश की जनता समय आने पर जवाब देगी.


अखिलेश यादव के द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में नितिन अग्रवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी को शायद आंकड़ों की जानकारी नहीं है और किसानों की बात समाजवादी पार्टी करती है तो बड़ा हास्यास्पद लगता है क्योंकि जिस समाजवादी पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा शोषण हुआ है शायद ही किसी सरकार में किसानों का हुआ हो.


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में फसलों की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड खरीद हुई है. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई का विषय है सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी जनपदों को बोला गया है, जहां-जहां जितना नुकसान हुआ है उसकी पूरी रिपोर्ट तैयार हो रही है और प्रदेश के किसानों से कहना चाहता हूं कि सरकार आपके साथ खड़ी हुई है जिसका जो भी नुकसान होगा सरकार पूरा करेगी. 


अखिलेश यादव से बात कर बयान देते हैं स्वामी प्रसाद- नितिन अग्रवाल
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि स्वामी प्रसाद को अखिलेश यादव का संरक्षण है क्योंकि समाजवादी पार्टी वैसे भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और किसी नेता की हैसियत नहीं कि बिना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात किए ऐसे बयान दें. सीधे-सीधे रजामंदी उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की है. जिस तरीके की अमर्यादित भाषा का उनके नेता प्रयोग कर रहे हैं जब सही समय आएगा उत्तर प्रदेश की जनता इसका सही जवाब सपा को देगी.'



ये भी पढ़ें-