मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते चले जा रहे हैं. अब तक अपराधी आम इंसान के साथ ही वारदात को अंजाम दे रहे थे, लेकिन अब उसके हौसले देखिए कि वह विधायक और मंत्रियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.


ऐसा ही एक मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला के बुद्धि विहार में सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं एससी/एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान पर की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया.


बताया गया है कि उनके घर के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी. तभी स्कूटी पर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता. तब तक अज्ञात बदमाश गाड़ी के शीशे तोड़कर फरार हो चुके थे.


भाई ने दी पुलिस को शिकायत
साध्वी गीता प्रधान इस वक्त लखनऊ में हैं. जिसके चलते उनके भाई ने मझोला थाना की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है. मझोला के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री के भाई की तरफ से तहरीर दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


ये भी पढ़ेंः


मेरठः कंगना के सपोर्ट में आए हीरा ठाकुर, कहा- महाराष्ट्र की जनता तंग आ चुकी है, अब चाह रही है चुनाव

सरकारी नौकरियों में संविदा सिस्टम पर प्रियंका का निशाना, पूछा- योगी सरकार का मकसद क्या है?