(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार
यूपी के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बांदा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उनके पहुचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया सभी अधिकारी आनन फानन में अस्पताल पहुंच गए.
Banda News: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद (Ramkesh Nishad) ने बांदा जिला अस्पताल (Banda District Hospital) का औचक निरीक्षण किया. उनके पहुचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया सभी अधिकारी आनन फानन में अस्पताल पहुंच गए. राज्यमंत्री ने अस्पताल में गंदगी देख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सच्चिदानंद को फटकार लगाई और अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
Muzaffarnagar News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हाईटेक चेकपोस्ट का हुआ उद्घाटन, जानें- क्या होगा खास?
बाहरी दवाओं का नहीं किया जाए इस्तेमाल
राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जिला अस्पताल में पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही कोविड कंट्रोल के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की.राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों व सीएमएस को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह की बाहरी दवाओं का उपयोग न किया जाए. सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही दवाओं से ही बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए,यदि बाहरी दवाओं की शिकायत आती है या मिलती है तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें . उन्होंने कहा कि भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कमियों को किया जाए दूर
वहीं मीडिया से बात करते हुए जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि लोगों से अस्पताल को लेकर समस्याओं की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया है. जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जो कमियां सामने आई है. उन्हें शीघ्र दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं . किसी भी तरह की मरीजो के साथ लापरवाही ना हो और डॉक्टर मरीजों को बाहरी दवा नहीं लिखी जाये शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी इनके अलावा राज्यंत्री ने कहा कि समय- समय पर अस्पताल का निरीक्षण जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें-
UP News: 33 साल बाद पुलिस के हाथ आया रेप का फरार दोषी, दिल्ली में शादी कर बसा लिया था घर