Watch: सवाल सुनते ही गुस्से में गाली देने लगे मंत्री ओम प्रकाश राजभर, कहा- 'जूता-जूता मारूंगा'
UP Politics: योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उनका एक गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर में थे. यहां वह सत्यदेव कालेज में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए थे. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आपने गाजीपुर की कुछ सड़कों की शिकायत किया है कि उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर भड़क गए.
जब यह सवाल आगे बढ़ा तो इस दौरान किसी ने कहा कि मंत्री का हिस्सा पहले ही ठेकेदार दे देता है तो इस सवाल पर मंत्री भड़क गए. वीडियो में सुना जा सकता है कि ओम प्रकाश राजभर ने कह रहे हैं कि देखिए जब आप शिकायत करते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है तो नौबत पैदा होती है. हम तो लखनऊ और दिल्ली से लगकर पैसा भेंजवा देते हैं. जिससे अच्छी सड़क बन जाए और लोगों का आना जाना आसान हो जाए.
क्यों भड़के मंत्री
उन्होंने आगे कहा कि अगर ठेकेदार उसको ठीक नहीं बनाए तो आप हमसे शिकायत करते हैं कि मंत्री जी तोहरे इलाके में सड़क बनी और वो उखड़ गई तो फिर जांच नहीं होगी? वो इतना बोलते हैं कि पीछे से कोई कहता है कि ठेकेदार तो कहता है कि हम पहले मंत्री जी के यहां दे देते हैं. इतना सुनते ही ओम प्रकाश राजभर भड़क गए और उसके बाद गाली के साथ जवाब देते हैं.
सपा सांसद बर्क अपने दादा और मनमोहन सिंह के साथ ये खास तस्वीरें शेयर कर हुए भावुक
इसके बाद गुस्से में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एक ठेकेदार @%@%@%@%@ को मैं कह रहा हूं बुला लाओ मेरे सामने. आप क्या बात करते हो, उसको बुला कर लाओ. एक ठेकेदार यहां का कोई कह दे कि मैं ओम प्रकाश राजभर को पैसा दिया हूं. जूता-जूता मारूंगा अगर कोई कह देगा तो. ऐसे थोड़े राजभर घुमता है. वो लोग बोलते हैं जो गलत कहते हैं. बता दें कि अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.