Gorakhpur News: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने दोनों केंद्रीय राज्यमंत्रियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने पंकज चौधरी और कमलेश पासवान को केंद्र सरकार में मंत्री बनने पर बधाई दी. इस दौरान उनके मध्य पूर्वांचल और समूचे उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर वार्ता हुई. दोनों राज्यमंत्रियों ने लोकसभा चुनाव में सतत मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया.


पंकज चौधरी महराजगंज के सातवीं बार सांसद चुने गए हैं और उन्हें मोदी सरकार में दूसरी बार केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बनाया गया है. जबकि बांसगांव से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए कमलेश पासवान को पहली बार केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाया गया है. इन दोनों राज्यमंत्रियों ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया.


पकंज चौधरी ने जीत की हैट्रिक लगाई
गोरखपुर घंटाघर के हरिवंश गली शेखपुर के रहने वाले पंकज चौधरी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. महराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पंकज चौधरी ने तीसरी बार चुनाव जीता है. वहीं मोदी सरकार में उन्हें एक बार फिर से केंद्रीय राज्य मंत्री का पद दिया गया है. 1991 में 10वीं लोकसभा के लिए पंकज चौधरी पहली बार में ही इस सीट से सांसद चुने गए थे.


कमलेश पासवान बासंगांव लोकसभा सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल की है. कमलेश गोरखपुर यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान नें पोस्ट ग्रेजुएट है. कमलेस पासवन 2000 में सपा के टिकट पर मानीराम विधानसभा से जीत हासिल कर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में शपथ ली है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी, कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टी