Uttarakhand News: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस को मुद्दाविहीन पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि छोटे मुद्दे को भी कांग्रेस राजनीतिक रंग देने की कोशिश करती है. जनता के सामने असलियत उजागर होने पर कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाल पूरे देश में एक जैसा है. राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश की छवि को खराब करने का काम करते हैं. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के पद चिह्नों पर अन्य कांग्रेसी नेता भी चल रहे हैं. उन्होंने सलाह दी कि कांग्रेस नेता प्रदेश की खुशहाली के लिए मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाएं. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे थे. उन्होंने लाल तिब्बा और माल रोड की खूबसूरती का आनंद लिया.


'देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हो रहा काम'
पत्रकारों से बातचीत में प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाए जाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा किया. मंत्री ने कहा कि 100 स्मार्ट सिटी में देहरादून को भी चुना गया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा जिम्मेदारी संभालने के बाद पूर्व में स्मार्ट सिटी का काम कर रही निर्माण एजेंसी को बाहर का रास्ता दिखाया. उन्होने कहा कि स्मार्ट सीटी परियोजना में सडक सिवरेज और ड्रेनेज प्रमुख हैं.


लोक निर्माण विभाग को सड़क का काम दिय गया है. सिंचाई विभाग को ड्रेनेज और पेयजल निगम को सीवरेज की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के काम में एक साल का और विस्तार दिया है. उम्मीद है कि तय समय में स्मार्ट सिटी का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत ग्रीन बिल्डिंग बनाए जाने का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए सरकार मंथन कर रही है.


उन्होंने बताया ओबीसी आरक्षण का काम चल रहा है. नगर निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का भी काम किया जाना है. ऐसे में दोनों काम समय पर होने से चुनाव भी समय में करवा दिए जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के तैयार है. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करिश्माई नेता बताया. उन्होंने दावा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से देश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.


पीएम मोदी की मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की तारीफ
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे बड़ा नेता के रूप में सभी लोगों ने स्वीकार किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को सराहा. प्रेमंचद अग्रवाल ने दावा किया पीएम मोदी की प्रत्येक वर्ग के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता महा जनसंपर्क अभियान के तहत नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को रूबरू करा रहा है.


प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबकि केंद्र में बीजेपी के सामने कोई और दल नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में जा रही हैं. उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की जनता ने दोबारा सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया. बीजेपी पर सभी लोग पूरा विश्वास रखते हैं. 


Love Jihad: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगाया ओवैसी पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप, कहा- 'संभलकर बोलना चाहिए'