Uttarakhand News: युवक की पिटाई मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) बुरे फंस गए हैं. ऋषिकेश में युवक की पिटाई का वीडियो कल तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में कथित तौर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गनर गौरव राणा युवक की सरेआम पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे. ऋषिकेश पुलिस ने सुरेंद्र नेगी और धर्मवीर के खिलाफ 392, 332, 553, 504 और 506 की आईपीसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दूसरे पक्ष पर भी पुलिस की कार्रवाई हुई है.


युवक की पिटाई विवाद में फंसे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल


एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री, पीआरओ और गनर के खिलाफ 147, 323 और 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. दूसरे पक्ष सुरेंद्र नेगी और धर्मवीर के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मारपीट विवाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (Pushkar Singh Dhami) सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल को तलब करने के साथ प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कराने का डीजीपी उत्तराखंड को निर्देश दिए हैं.  


दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और निष्पक्षता से जांच कराने के लिए आदेश दिए गए हैं. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ. ऋषिकेश में युवक के साथ हुई मारपीट की घटना का केंद्रीय नेतृत्व ने भी संज्ञान लिया है. पिटाई विवाद पर प्रदेश की राजनीति भी अब गर्माने लगी है. कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का भी कार्यक्रम है. 


Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में आज पूरी तरह रोकी गई यात्रा, भारी बर्फबारी के बाद दर्जनों टेंट हुए क्षतिग्रस्त