UP News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को शपथ लेने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) का उनकी राकांपा के 40 से अधिक विधायक और करीब छह एमएलसी समर्थन कर रहे हैं. सूत्रों ने राजभवन में दिए गए पत्र के हवाले से यह जानकारी दी गई. अब अजित पवार के एनडीए (NDA) में आने के बाद आरपीआई (RPI) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बड़ा दावा किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अजित पवार की तरह यूपी में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी सपा गठबंधन और अखिलेश यादव को झटका दे सकते हैं. एनसीपी की तरह सपा गठबंधन में भी फूट होने की संभावना है. जयंत चौधरी भी अब बीजेपी के साथ आ सकते हैं." ये प्रतिक्रिया उन्होंने ऐसे वक्त में दी है जब यूपी में बीजेपी गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रही है. पार्टी ने राज्य में अपनी रणनीतियों पर तेजी से काम शुरू कर दिया है.
दोनों हुई थी खटपट
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो आरएलडी प्रमुख ने निकाय चुनाव के दौरान सपा गठबंधन से अलग कई जगहों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए थे. जिसके बाद से ही अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच खटपट की बात सामने आई थी. हालांकि इसके बाद जयंत चौधरी ने कांग्रेस के साथ आने के भी संकेत दिए थे. लेकिन अभी तक इसपर कोई खास बात नहीं बन पाई है. ऐसे वक्त में रामदास अठावले का ये बयान यूपी में नए गठबंधन का संकेत दे रहा है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को उत्तर प्रदेश में थे. जहां उन्होंने अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेवाल पटेल की जयंती समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटना क्रम पर प्रतिक्रिया दी. इसी दौरान उन्होंने यूपी में भी नए राजनीतिक गठबंधन बनने के संकेत दे दिए. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव और जयंत चौधरी में खटपट चल रही है. इस वजह से जयंत एनडीए में आ सकते हैं."