UP News: केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि वह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करके धन्य हो गए हैं. बाबा गोरखनाथ के आशीर्वाद से योगी आदित्यनाथ आज यूपी के मुख्यमंत्री हैं, आज भी नाथ परंपरा को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचा रहे हैं. यहां पर सारे संत महापुरुष हैं. हर जगह पूजा पाठ ही हो रहा है. सही मायने में गोरखनाथ मंदिर नाथ परंपरा का महाकुंभ ही है.
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह रविवार यानी 8 दिसंबर को सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी में विभागीय लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में जाने के पहले सिद्धार्थनगर के सांसद जगदंबिका पाल के साथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने गोरक्षपीठ में मत्था टेका और दरबार में हाजिरी लगाई. उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर शीश नवाए. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया.
मंत्री रवनीत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे नाथ परंपरा और गुरु परंपरा को आगे लेकर जा रहे हैं. वे पुराने समय को याद करते हुए अतीत में खो गए. जब वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 2009 में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रहे हैं. उन्होंने कहा कि तबसे उनका आशीर्वाद मिल रहा है.
यूपी में 27 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, हाई कोर्ट का आदेश बरकरार
क्या बोले केंद्रीय मंत्री
रवनीत सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने खास तौर से गुरु परंपरा के बारे में बहुत ज्ञान दिया. उन्हें सिख भाईचारे, सिख गुरुओं और परंपरा के बारे में काफी जानकारी है. उन्होंने सब लोगों को ज्ञान दिया और ज्ञान बांटा. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर बोल रहे थे. वे यहां गोरखनाथ मठ पर खड़े हैं. योगी जी ने कहा जैसे करतारपुर साहब गुरुद्वारा गुरु नानक देव जी का है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ी कोशिश की है, जिससे लोग अब उसे गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. इस तरीके से योगी साहब उस दिन गुरु जी के शहादत पर बोले कि ननकाना साहब जो गुरु नानक देव जी की जन्मस्थली है. ननकाना साहब के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे सिख भाई गुरु नानक देव जी को मानने वाले वहां क्यों नहीं जा सकते हैं. वह दिन भी आएगा जिस दिन खुले रूप से ननकाना साहब भी सिख और बाकी लोग जो उनके मानने वाले जाएंगे. सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है.