कानपुर देहात:  2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले जहां सभी दल अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगे है तो वहीं, सत्ता में काबिज बीजेपी (BJP) भी पीछे नहीं रहना चाहती है. ताबड़ तोड़ दौरे और जनता के बीच पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. चुनाव से पहले ही बीजेपी विकास कार्यों के मुद्दे पर जनता के दिलों में अपनी जगह बनाना चाहती है. जिसके चलते अब प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने हर जिले में पहुंचने का काम शुरू कर दिया है. 


विकास कार्यों की समीक्षा


विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी अब उत्तर प्रदेश के हर जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करने में जुट गई है, तो आज वहीं कानपुर देहात में पहुंचे प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता जिन्होंने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की और सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर विकास की हकीकत से रूबरू हुए जहां उन्होंने कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कार्यों को बेहतर तरीके से जल्द से जल्द करने के निर्देश भी दिए.


अधूरे कार्यों पर नाराज हुए मंत्री 


प्रभारी मंत्री ने अधूरे कार्यों व अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना कार्य करने के तौर-तरीके को लेकर भी जिलाधिकारी कानपुर देहात से ऐसे अधिकारियों की सूची भी मांगी है और उन पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करने की बात भी बोली है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिन योजनाओं को समय रहते पूरा कर लेना था. वहीं कानपुर देहात की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा उन समीक्षाओं के अधूरे होने पर मंत्री नाराज भी हुए और अगले महीने तक अधूरे कार्यों को पूरा कराने और अगली समीक्षा बैठक में उन कार्यों की पूर्ति हो जाने की बात दी गई.


एसपी सोते नजर आए


प्रभारी मंत्री के समीक्षा बैठक के दौरान एक तस्वीर ऐसी सामने आई, जिसने कई सवाल अधिकारियों पर खड़े कर दिए. कानपुर देहात के एसपी केशव कुमार चौधरी बैठक के दौरान विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री के बगल में बैठ कर सोते हुए नजर आए. जहां एक और प्रभारी मंत्री विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे तो वहीं जिले के पुलिस अधिकारी यानी कि, कानपुर देहात जिले के कप्तान साहब सोते नजर आए ऐसे में कानपुर देहात में पुलिस की व्यवस्था और चाक-चौबंद का अंदाजा साफ तौर से लगाया जा सकता है. शायद कप्तान साहब जनपद में अपने कार्यों को लेकर इतने मशरूफ और थक चुके थे कि, उन्हें अपनी नींद पूरी करने का इससे बेहतर और इससे अच्छी जगह कोई भी नहीं मिली.


पीएम, सीएम की तारीफ


कानपुर देहात में विकास कार्यों की समीक्षा करने आए प्रभारी मंत्री ने जनपद कानपुर देहात में अलग-अलग परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया जिसके बाद उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की गति को रोड देते हुए प्रभारी मंत्री ने वहीं देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि कई देशों के तमाम सांसद ऐसा चाहते हैं कि उनके देश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे नेताओं का होना जरूरी है. प्रभारी मंत्री के दौरे और चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं का पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव में कितना कारगर साबित होगा, यह देखने की बात है. जनता विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को पुनः सत्ता में लेकर आती है या फिर जनता का नजरिया कुछ और है.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: सपा नेता ने 400 सीटें जीतने का किया दावा, असदुद्दीन औवैसी को लेकर दिया ये बयान