Aligarh News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को साकार विश्व हरि बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे में 123 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत नजर आ रही है. वही मृतकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे रही है. अलीगढ़ में भी अब मृतकों व घायलों को लेकर सरकार के द्वारा राहत राशि के रूप में उन्हें चेक प्रदान किये जा रहे हैं.


प्रदेश के  बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  संदीप सिंह ने जिला अलीगढ़ के तहसील अतरौली  के गांव नगला खिटकारी, नगला लोधा एवं लासकी पहुंचकर हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि के रूप में चैक प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के जाने से परिवार में अपूर्णनीय क्षति होती है, उसे किसी मुआवजे से पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन सरकार की मंशा रहती है कि उनके जाने के बाद उनके परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो सके और उनके लालन-पालन में कोई कमी न आए. उन्होंने मृतकों के बच्चों की शिक्षा व पालन-पोषण के लिए उन्हें बाल सेवा योजना से लाभान्वित किए जाने के प्रति भी आश्वस्त किया.


मंत्री ने मृतकों के परिजनों को सौंपा चैक
संदीप सिंह ने हाथरस हादसे में अतरौली तहसील के ग्राम नगला खिटकारी के रेहान पुत्र वीरेश कुमार, निधि पत्नी वीरेश, नगला लोधा के प्रेमवती पत्नी रमेश चन्द्र एवं ग्राम लासकी के सूरजमुखी पत्नी भागीरथ की मौत होने पर उनके घर पहुंचकर दो-दो लाख रूपये सहायता राशि के चैक प्रदान कर परिजनों को सांत्वना दी.


मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जो घटना हुई है उस घटना के खुलासे को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने टीम गठित की है. आपको बता दें कि हाथरस हादसे में अब तक सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें मुख्य आरोपी व अन्य 6 सेवादार शामिल हैं.  वहीं इस मामले की एसआईटी व ज्यूडिशली जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में मुस्लिम महिला को BJP को वोट देना पड़ा भारी, शौहर ने दिया तीन तलाक