UP Politics: मरदसों के सर्वे पर योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, बताया मायावती क्यों कर रही हैं विरोध?
निषाद पार्टी (Nishad Party) प्रमुख और मंत्री डॉक्टर संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने यूपी में मदरसों के सर्वे और मायावती (Mayawati) द्वारा विरोध पर बड़ा बयान दिया है.
UP News: निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग के डॉक्टर संजय निषाद (Sanjay Nishad) बुधवार को फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे. यहां वे टूंडला क्षेत्र में सीयर माता के मंदिर पर पहुंचे. वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और नीतीश कुमार के गठबंधन पर जवाब दिया. इसके अलावा उन्होंने मदरसों के सर्वे, अखिलेश यादव, मायावती और ज्ञानवापी मस्जिद पर बयान दिया है.
मंत्री से पहले सवाल किया गया कि नीतीश कुमार और अखिलेश यादव कह रहे हैं कि पीएम मोदी गए लेकिन आप कह रहे हैं कि 2024 में मोदी को वोट दें आप क्या कहेंगे? तो उन्होंने कहा, "एक हमारे यहां बहुत बड़ी कहावत है, ज्यादा जोगी मठ उजाड़. इनका कोई योग नहीं है. जितने ज्यादा ऐसे जोगी रहेंगे, जिनका कोई योग नहीं है. मैं कहता हूं कि सब की विचारधारा अलग है. हम अपनी नीतियों पर काम कर रहे हैं. बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल यह सब अपनी नीतियों पर काम कर रहे हैं. 70 साल से अगर इन पार्टियों ने काम किया होता तो आज इनसे जनता क्यों मोह भंग कर रही होती. पीएम जनता के लिए बहुत काम कर रहे हैं, चाहे राशन हो, सड़क हो या अन्य कार्य हो."
अखिलेश यादव की चिट्ठी पर जवाब
इसके बाद उनसे पूछा गया कि चाचा-भतीजे का रिश्ता खास माना जाता है, लेकिन अखिलेश यादव ने विधानसभा में शिवपाल यादव के लिए सीट अलग करने के लिए कह दिया आप क्या कहेंगे. तो मंत्री ने कहा, 'मैं तो उन्हें बधाई दूंगा कि वह परिवार संभाले, पार्टी संभाले, देश संभालने के लिए हम लोग हैं."
UP Politics: बीएसपी में बढ़ रही मायावती के भतीजे आकाश आनंद की जिम्मेदारी, इन वजहों से तेज हुई चर्चा
मायावती को जवाब
इसके बाद कैबिनेट मंत्री से सवाल किया गया कि मदरसों में सर्वे हो रहा है. मायावती कहीं ना कहीं इनका विरोध कर रही हैं. तो उन्होंने कहा, "सच्चर कमेटी रिपोर्ट देती है कि मुसलमान बहुत गरीब है. गरीबी कौन बढ़ाया था, पिछली सरकारों ने अगर उसे सर्वे के आधार पर कुछ अच्छा सोच रही है बीजेपी तो यह उसका विरोध करेंगे. मुसलमान होशियार हो जाएंगे, मुसलमान पढ़-लिख लेंगे तो होशियार हो जाएंगे. इनके पीछे झंडा नहीं उठाएंगे,पीएम सबका साथ सबका विकास पर काम कर रहे हैं. अगर हम किसी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो बिना सर्वे के काम नहीं हो सकता."
ये भी पढ़ें-
UP Assembly Session 2022: यूपी विधानसभा सत्र इसबार महिलाओं के लिए रहने वाला है सबसे खास, जानिए वजह