UP News: यूपी के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने काजल के ससुर कहने के तंज का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है. कहने के पहले व्यक्ति के अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए कि किसको-किसको क्या-क्या दौड़ा सकती हैं. अभी उन्होंने कांग्रेस को दौड़ाया है. अब आगे कहां-कहां दौड़ेंगी, जनता इसका भी ख्याल रखती है. वे लोग और निषाद पार्टी जनता के लिए है. उनके हितों के लिए है. निषाद पार्टी नीति बनवा रही है. उन्हें सुरक्षा और मान-सम्मान, सुरक्षा-समृद्धि चाहिए. इस बार 400 पार एनडीए सरकार होगी.
डा. संजय निषाद ने कहा कि ये सब छीनने वाली सपा-बसपा है. 7 जून 2015 को सपा के वो सारे कृत्य मालूम है, जब गोली चली थी. वे लोग रेल के किनारे थे. रेल ट्रैक केन्द्र का था. एक महीने से गुर्जर आंदोलन चल रहा था. पटरी उखाड़ दिया और वहां डंडे नहीं गिरे. निषाद अपने हिस्से की आवाज उठाए, तो गोली चला दिए. छह घंटा गोली चलती रही. ये निषादों की कितनी पिटाई हुई. महिलाओं की पिटाई की.
UP Politics: 'हर सीट पर BJP को होगा 2.5 लाख वोटों का नुकसान'- अखिलेश यादव का दावा, बताई वजह
आशीर्वाद का तंज
निषाद पार्टी प्रमुख ने कहा कि उनके घरों में घुसकर चूल्हा-चौका तोड़ दिया. बस में पाया तो मारा-पीटा. निषाद नाम मिल जाता था, तो उन्हें पकड़कर बंद कर देते थे. कितने बड़े अपराधी थे वे लोग. वोट तो वही लोग देकर साइकिल को दौड़ाए थे. काजल के ससुरजी के आशीर्वाद मिलने के तंज का जवाब देते हुए डा. संजय निषाद ने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है. वे लोग एनडीए के सहयोगी दल है.
उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना, मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाना, देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाना, भारत को समृद्धशाली बनाना, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का भला करवाना. ये उनकी एनडीए की सरकार का उद्देश्य है. तिवारी हाता पर छापे को लेकर उन्होंने कहा कि ईडी स्वतंत्र एजेंसी है और अपना काम करती रहती है. उसमें सरकार से कोई मतलब नहीं है. डा. संजय निषाद ने कहा कि इस बार 400 पार एनडीए सरकार होगी.