मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लाखों रुपये की लागत से विकसित हो रही विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं का किया शिलान्यास
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मथुरा जिले में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं दिलाई जाएंगी. स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है.
![मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लाखों रुपये की लागत से विकसित हो रही विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं का किया शिलान्यास minister Shrikant Sharma said Players will get international level facilities in Mathura uttar pradesh ann मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लाखों रुपये की लागत से विकसित हो रही विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं का किया शिलान्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/f0c51a9ca9cc028db04f2a5e220ecce9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shrikant Sharma Mathura Visit: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा गणेशरा स्थित स्वर्गीय मोहन पहलवान स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने साढे 89 लाख रुपये की लागत से बनने वाले टेनिस कोर्ट, हाई मास्क लाइट और महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. इस मौके पर एसडीएम सदर प्रशांत नागर, जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया और तमाम बीजेपी नेता उपस्थित रहे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं दिलाई जाएंगी
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मथुरा जिले में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं दिलाई जाएंगी. स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी ओलंपिक में मथुरा के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करें, ऐसी उनकी तमन्ना है. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रत्येक तहसील में भी मिनी स्टेडियम जल्द तैयार करा लिए जाएंगे.
मथुरा के स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, गणेशरा में 89.54 लाख रुपये की लागत से विकसित हो रही विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं का शिलान्यास। कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ दिसंबर अंत तक पूरा करें। 'राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए तैयार हो रहा मथुरा।' @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/T8v4dPZwc2
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) August 14, 2021
मंत्री ने जताई नाराजगी
स्टेडियम में शिलान्यास करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने पाल में ही स्थित राधा पुरम एस्टेट सब स्टेशन का भी औचक निरीक्षण किया. यहां 24 घंटे सप्लाई उपभोक्ताओं को ना दिए जाने पर श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जाहिर की. इसी के साथ उन्होंने उपभोक्ता शिकायत पुस्तिका का निरीक्षण करते समय फोन नंबर लेकर सीधे उपभोक्ताओं से फोन पर बात की और उनकी शिकायतों को सुना.
मथुरा के राधापुरम एस्टेट विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण। 1912 या सोशल मीडिया पर आने वाली उपभोक्ताओं की आपूर्ति संबंधी व अन्य शिकायतें तत्काल दूर हों। बिल व शटडाउन की जानकारी सभी उपभोक्ताओं को मैसेज व व्हाट्सएप के जरिये मिले, @MDDVVNL यह सुनिश्चित करें। @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/UtpqMfXgAZ
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) August 14, 2021
ऊर्जा मंत्री संतुष्ट नजर आए
शिकायत निस्तारण का सही फीडबैक मिलने पर ऊर्जा मंत्री संतुष्ट नजर आए. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस बार गर्मी के मौसम में कुछ कमियां रह गई थी, लेकिन अगले सीजन में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोशिश कर रही है उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मिले.
ये भी पढ़ें:
Congress Meeting: कानपुर में हुई अहम बैठक, लोगों की समस्याओं को घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस
Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कासगंज में तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)