Shrikant Sharma Mathura Visit: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा गणेशरा स्थित स्वर्गीय मोहन पहलवान स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने साढे 89 लाख रुपये की लागत से बनने वाले टेनिस कोर्ट, हाई मास्क लाइट और महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. इस मौके पर एसडीएम सदर प्रशांत नागर, जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया और तमाम बीजेपी नेता उपस्थित रहे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं दिलाई जाएंगी
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मथुरा जिले में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं दिलाई जाएंगी. स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी ओलंपिक में मथुरा के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करें, ऐसी उनकी तमन्ना है. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रत्येक तहसील में भी मिनी स्टेडियम जल्द तैयार करा लिए जाएंगे.
मंत्री ने जताई नाराजगी
स्टेडियम में शिलान्यास करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने पाल में ही स्थित राधा पुरम एस्टेट सब स्टेशन का भी औचक निरीक्षण किया. यहां 24 घंटे सप्लाई उपभोक्ताओं को ना दिए जाने पर श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जाहिर की. इसी के साथ उन्होंने उपभोक्ता शिकायत पुस्तिका का निरीक्षण करते समय फोन नंबर लेकर सीधे उपभोक्ताओं से फोन पर बात की और उनकी शिकायतों को सुना.
ऊर्जा मंत्री संतुष्ट नजर आए
शिकायत निस्तारण का सही फीडबैक मिलने पर ऊर्जा मंत्री संतुष्ट नजर आए. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस बार गर्मी के मौसम में कुछ कमियां रह गई थी, लेकिन अगले सीजन में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोशिश कर रही है उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मिले.
ये भी पढ़ें: