Ramnagar Sandalwood Smuggling: उत्तराखंड में एबीपी लाइव की खबर का बड़ा असर हुआ है. रामनगर वन प्रभाग में बेशकीमती चंदन के पेड़ काटे जाने का वन मंत्री सुबोध उनियाल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने लापरवाह वन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले लकड़ी तस्कर 10 साल पुराना चंदन का पेड़ रातों रात काटकर ले गए थे और वन कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी. आरोप है कि तीन दिन तक वन महकमा घटना पर पर्दा डालने में जुटा रहा. चंदन के पेड़ की जड़ को निकालने की नाकाम कोशिश की गई. जड़ नहीं निकलने पर मिट्टी से ढंकने का प्रयास किया गया. बेशकीमती पेड़ काटे जाने की खबर सुर्खियों में छाने के बाद अधिकारियों की नींद टूटी.


कैसे लकड़ी तस्कर काटकर ले गए बेशकीमती पेड़?


किरकिरी होने के बाद रामनगर वन प्रभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. माना गया कि रेकी के बाद पेड़ काटने की घटना को अंजाम दिया गया. चंदन का पेड़ काटने में कई लकड़ी तस्करों की मिलीभगत का शक है. रामनगर में लकड़ी तस्करों की करतूत का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी रातों रात बेशकीमती चंदन के पेड़ों की कटाई हो चुकी है. ताजा प्रकरण से वन मंत्री बेहद नाराज हैं.


वन मंत्री बोले- कर्मचारियों पर होगा एक्शन


सुबोध उनियाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं. वन सचिव आर के सुधांशु ने भी जांच कराने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जंगलों की सुरक्षा का जिम्मा वन महकमे का काम है. ऐसा लगता है कि वन कर्मी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब अपने घर को ही सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो जंगल को कैसे सुरक्षित रखेंगे. 


Lok Sabha Elections 2024: यूपी में I.N.D.IA. पर नहीं है अखिलेश यादव को भरोसा? अब इस फॉर्मूले पर चलेगी सपा